बीते हफ़्ते वायरल हुए फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल्स से किये गए ट्वीट्स का फ़ैक्ट चेक
बूम की साप्ताहिक स्पेशल सीरीज़ 'हफ़्ते की पांच फ़र्ज़ी ख़बरें' में पढ़िये बीते हफ़्ते फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल रहे इम्पोस्टर ट्विटर हैंडल्स के ट्वीट्स का फ़ैक्ट चेक
पिछले हफ़्ते सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, 'हर हर शंभू' गाना गाने वाली अभिलिप्सा पांडा और फ़रमानी नाज़ के नाम से किये गए ट्वीट वायरल रहे. इन ट्वीट्स को असल मानकर सोशल मीडिया पर ख़ूब शेयर किया गया. बूम ने जब इन वायरल ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट की जांच की तो पाया कि ये फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल से किये गए थे.
बूम की इस साप्ताहिक सीरीज़ 'हफ़्ते की पांच फ़र्ज़ी ख़बरें' में जो फ़र्ज़ी ख़बरें शामिल है उनमें यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री बनाने और आमिर खान की आगामी फ़िल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का बहिष्कार का आह्वान करता NSA अजीत डोभाल के नाम पर वायरल ट्वीट, फ़रमानी नाज़ का कथित ट्वीट जिसमें उन्होंने अपने पूर्वजों को हिन्दू बताया, अभिलिप्सा पांडा के नाम से वायरल ट्वीट और उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के अकबर में 'राक्षस बच्चा' पैदा होने के दावे से वायरल वीडियो, शामिल हैं.
1. भविष्य में योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री बनाने के दावे से वायरल NSA अजीत डोभाल का कथित ट्वीट
बूम ने अपनी जांच में पाया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के नाम से किया गया यह ट्वीट असल में एक फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल से किया गया है. अजीत डोभाल ट्विटर पर नहीं हैं.
अजीत डोभाल के नाम से बने फ़र्ज़ी ट्विटर अकाउंट के ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल
2. 'लाल सिंह चड्ढा' फ़िल्म के बहिष्कार का आह्वान करता अजीत डोभाल का कथित ट्वीट
बूम ने अपनी जांच में पाया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के नाम से किया गया यह ट्वीट असल में एक फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल से किया गया है. अजीत डोभाल ट्विटर पर नहीं हैं.
'लाल सिंह चड्डा' फ़िल्म को लेकर NSA अजीत डोभाल के नाम से फ़र्ज़ी ट्वीट वायरल
3. 'हर हर शंभू' गाने वाली फ़रमानी नाज़ ने अपने पूर्वजों को हिन्दू बताया?
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल ट्वीट फ़रमानी नाज़ के नाम पर बनाये गए एक फ़र्ज़ी हैंडल से किया गया है.
'हर हर शम्भू' गाने वाली फ़रमानी नाज़ के फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल का ट्वीट वायरल
4. 'हर हर शंभू' फ़ेम अभिलिप्सा पांडा के कथित ट्वीट का सच
बूम को अभिलिप्सा पांडा ने बताया कि उनके नाम से वायरल ये ट्वीट्स फ़र्ज़ी हैं और उन्हें किसी और के 'हर हर शंभू' गाने से कोई दिक्कत नहीं है.
'हर हर शम्भू' गाने से जोड़कर अभिलिप्सा पांडा के नाम से वायरल ट्वीट्स फ़र्ज़ी हैं
5. अकबर ज़िला अस्पताल में 'राक्षस बच्चा' पैदा होने के दावे से वायरल वीडियो
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा ग़लत है. नवजात शिशु हार्लेक्विन इचथ्योसिस नाम की जेनेटिक समस्या से ग्रसित है जो नवजात शिशुओं को होने वाला एक दुर्लभ आनुवंशिक त्वचा विकार है.
अकबरपुर में 'राक्षस बच्चा' पैदा होने के दावे से वायरल हुए वीडियो का सच