'हर हर शम्भू' गाने से जोड़कर अभिलिप्सा पांडा के नाम से वायरल ट्वीट्स फ़र्ज़ी हैं
बूम ने अभिलिप्सा पांडा से बात की, उन्होंने हमें बताया कि उनके नाम से वायरल ट्वीट्स फ़र्ज़ी हैं और उन्हें किसी और के 'हर हर शंभू' गाने से कोई दिक्कत नहीं है.
सोशल मीडिया पर कुछ ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट बहुत अधिक वायरल हैं. कहा जा रहा है कि ये ट्वीट्स 'हर हर शम्भू' गाना गाने वाली उड़ीसा की निवासी अभिलिप्सा पांडा के हैं जिनके साथ दावा किया जा रहा है कि सबसे पहले 'हर हर शम्भू' गाना उनके साथी जीतू ने लिखा और उन्होंने गाया है लेकिन मीडिया मुस्लिम गायिका फ़रमानी नाज़ के नाम से प्रचारित कर रहा है. इसलिए मुझे आप सभी का समर्थन चाहिए.
सिर्फ ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट ही नहीं बल्कि इसी दावे को केन्द्र में रख कर लम्बी लम्बी पोस्ट्स भी सोशल मीडिया पर तैर रही हैं.
एक वायरल ट्वीट्स में शब्दशः कहा गया है कि,'"हर हर शंभू" भजन मेरे साथी जीतू जी ने लिखा । गाया हम दोनो ने। मीडिया @farmaninaaz_ को दिखा रहा है। आपकी इस सनातनी की बेटी को आप सबका साथ चाहिये।'
वहीं एक अन्य ट्वीट के सक्रीनशॉट में कहा गया है कि,'एक मुस्लिम लड़की, मेरा हक मार रही है। 'हर हर शंभू' मैंने गाया लिखा है, वह अपना बता रही है।' बड़ी संख्या में यूज़र्स इन ट्वीट्स को सच मान कर शेयर कर रहे हैं.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मुस्लिम गायिका फ़रमानी नाज़ द्वारा 'हर हर शम्भू' गाने पर मौलवियों ने आपत्ति की थी जिसक बाद ये मुद्दा मीडिया में छाया रहा.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि अभिलिप्सा पांडा ने इस तरह का कोई ट्वीट नहीं किया है. ये सभी ट्वीट फ़र्ज़ी हैंडल्स से किये गए हैं.
अकबरपुर में 'राक्षस बच्चा' पैदा होने के दावे से वायरल हुए वीडियो का सच
फेसबुक पर एक यूज़र ने शेयर करते हुए लिखा,'अपनी इस सनातनी बेटी को प्रमोट कीजिए। जिसका गाना फरमानी नाज ने गाया है ।।'
फेसबुक पर इन ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट बहुत वायरल हैं.
ट्विटर पर भी अभिलाषा पांडा के नाम से ये दावा बहुत वायरल है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट को ध्यान से देखा तो अधिकांश में नाम अभिलाषा पांडा लिखा हुआ है और कुछ में अभिलिप्सा पांडा. हमने स्क्रीनशॉट में दिख रहे यूज़रनेम अभिलाषा से सर्च किया तो जो प्रोफाइल सामने आयी उसपर अधिकांश वायरल ट्वीट्स सामान तारीख और समय के मिले'.
ये अकाउंट मई 2022 में अस्तित्व में आया और जब हमने ये प्रोफाइल खंगाली तो देखा कि कुल सिर्फ 8 ट्वीट्स है उनमें से एक को छोड़कर सभी 4 अगस्त के ही हैं. इसके अलावा अकाउंट की लोकेशन कर्नाटक लिखी हुई है जबकि असल गायिका अभिलिप्सा पांडा उड़ीसा की रहने वाली हैं. गायिका का नाम अभिलिप्सा है जबकि इसमें अभिलाषा लिखा है. हमें इसके फेक होने का अंदेशा हुआ. कई लोगों ने भी कमेंट में इस अकॉउंट को फेक बताया है.
इसके बाद हमने अभिलिप्सा पांडा नाम से वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रहे यूज़रनेम से सर्च किया तो कुछ वायरल ट्वीट इसपर भी मिले। इसके बाद ये तो पक्का हो गया कि एक अकाउंट तो फेक है. इस दूसरे अकाउंट को जनवरी 2022 में बनाया गया लेकिन इसके सारे ट्वीट्स और अन्य गतिविधियां सिर्फ़ 4 अगस्त के बाद की हैं. हमें इस अकाउंट पर भी संदेह हुआ.
हमने देखें कि अभिलिप्सा और अभिलाषा के नाम से कई ट्वीटर अकाउंट बने हुए हैं जिसमें खुद को 'हर हर शम्भू' गाने वाली असल गायिका बताया गया है.
आगे हमने अभिलिप्सा के 3 इंटरव्यू देखे लेकिन कहीं भी उन्होंने इस तरह का कोई वक्तव्य नहीं दिया.
इसके बाद हमने अभिलिप्सा पांडा से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि,"ट्विटर पर मेरे नाम से कई फेक अकाउंट बने हुए, इनफैक्ट मैंने अभी कुछ दिन पहले ही अकाउंट बनाया है, मेरा असल अकाउंट abhi_30_lipsa के नाम से है. मेरे 4 फॉलोविंग और 25 के आसपास फॉलोवर हैं. मेरा कोई और अकाउंट नहीं है. मैंने अभी हाल ही में अकाउंट ओपन किया है तब पता चला की दो बंदे जिन्हें में जानती भी नहीं मेरे नाम से फेक अकाउंट चला रहे हैं. प्लीज हो सके तो सबको बता दीजिये मेरे फेक अकॉउंट से ट्वीट वायरल हो रहे हैं."
जब हमने उन्हें वायरल ट्वीट पढ़कर सुनाया तो उन्होंने कहा, "सर मैंने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है, मुझे कॉन्ट्रोवर्सी में फंसाने की चाले हैं. मैं सच बताऊँ जब 2-3 दिन पहले अर्जुन मुंडा सर आये थे मुझे फेलिसिटेट करने तब मैंने उनको थैंक्यू रिप्लाई दिया था. मैंने शायद जुलाई 28 या 29 को अकाउंट ओपन की. तब उन्होंने मेरा फ़ोटो डालकर ट्वीट किया था उस समय मैं ट्विटर पर नहीं थी तो उन्होंने मुझको मेंशन नहीं किया था. तो मैंने उनको रीट्वीट करके रिप्लाई किया था. बस उतना ही है मेरा अकाउंट बस एक रेट्वीटेड ट्वीट ही पड़ा है और कुछ है ही नहीं उसमें".
इसके अलावा उन्होंने बताया कि ये गाना उन्होंने या उनकी टीम ने नहीं लिखा है ये एक मंत्र जो पहले से लिखा हुआ है बस उन्होंने इसको कंपोज़ किया है.
आगे जब हमने अभिलिप्सा का अकाउंट खंगाला तो एक वीडियो पर उनका रिप्लाई मिला जिसमें वो कहती हैं,'कृपया ऐसा न लिखें! मुझे गायक से कोई समस्या नहीं है! अगर आप मेरे फैन हैं तो कृपया ऐसा न लिखें। मुझे किसी से कोई दिक्कत नहीं है.
इसके बाद अर्जुन मुंडा के सन्दर्भ में बताया हुआ वाकया भी मिला जिसमें अर्जुन मुंडा के ट्वीट का रीट्वीट और उसका रिप्लाई किया गया था.
'लाल सिंह चड्डा' फ़िल्म को लेकर NSA अजीत डोभाल के नाम से फ़र्ज़ी ट्वीट वायरल