Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • रोज़मर्रा
  • REET में नक़ल के लिए इस्तेमाल किया...
रोज़मर्रा

REET में नक़ल के लिए इस्तेमाल किया गया ये तरीका आपको हैरान कर देगा

REET की परीक्षा में राजस्थान पुलिस ने कई ऐसे परीक्षार्थियों को रंगे हाथ पकड़ा है जो ब्लूटूथ डिवाइस की मदद से नक़ल की तैयारी में लगे थे.

By - Devesh Mishra |
Published -  27 Sept 2021 8:20 PM IST
  • REET में नक़ल के लिए इस्तेमाल किया गया ये तरीका आपको हैरान कर देगा

    राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) में नक़ल करने का एक अजीबोग़रीब मामला सामने आया हैं. राज्य सरकार का इस परीक्षा को लेकर पहले ही अत्यंत सख़्त निर्देश था कि किसी भी तरह का पेपर लीक और नक़ल नहीं होनी चाहिये. लेकिन नक़ल गिरोह के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस के अधिकारी भी इस कारनामे को देखकर दाँतों तले उँगली दबा रहे हैं.

    अमेरिका में PM Modi के विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हालिया बताकर वायरल

    दरअसल अजमेर के किशनगढ़ में एक परीक्षार्थी bluetooth डिवाइस को अपनी चप्पल में छिपाकर परीक्षा केंद्र तक ले गया. हैरानी की बात ये है कि इतनी सुरक्षा के बाद भी परीक्षार्थी इस तरह की सामग्री को परीक्षा हॉल तक ले जाने में कामयाब हो रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ परीक्षार्थियों ने इन bluetooth फिटेड चप्पलों के लिए क़रीब 6 लाख रुपये तक खर्च किए हैं.

    Rajasthan: A candidate who had come to write REET exam yesterday at a centre in Kishangarh, Ajmer was detained after bluetooth device was found fitted in his slippers

    SP Ajmer says, "Bluetooth devices were found in his slippers & ears. He's being questioned after being detained" pic.twitter.com/mbJmJpV9F8

    — ANI (@ANI) September 27, 2021

    हालांकि, इससे पहले कि वह डिवाइस लेकर परीक्षा में बैठ पाता, पुलिस ने उसे पकड़ लिया. इस तरह की घटनाओं के सामने आने के बाद अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी आवेदकों को परीक्षा केंद्रों से 200 मीटर दूर चप्पल उतारने के आदेश जारी किए थे. रविवार को पूरे राजस्थान से ऐसी कई घटनाओं की सूचना मिलने के बाद, धोखाधड़ी को रोकने के लिए अधिकांश जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने सहित कड़े सुरक्षा उपाय किए गए थे.

    पूरे दिन राजस्थान में इंटरनेट सेवा बाधित रही जिससे आम जन जीवन में भी लोगों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित, परीक्षा 33 जिलों में स्थापित 3,993 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई थी. इसके लिए 16.51 लाख उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कराया था.

    Operation Blue Freedom: 8 दिव्यांगजनों के बुलंद हौसलों की उड़ान

    बूम ने बीकानेर की एसपी Preeti Chandra से बात की तो उन्होंने बताया कि नक़ल रोकने के लिये राज्य पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध थी. उन्होंने कहा कि ब्लूटूथ से नक़ल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हो चुका है और मुख्य आरोपी तुलसाराम(30) को गिरफ़्तार कर उससे गहन पूछताछ की जा रही है. एसपी ने कहा कि इस पूरे गिरोह में अब तक लगभग 40 लोगों को अलग अलग ज़िलों में पकड़ा जा चुका है. इन लोगों के पास से पुलिस ने ब्लूटूथ डिवाइस, चप्पलें, सिमकार्ड, ख़ाली चेक आदि काफ़ी मात्रा में बरामद किया. Chandra ने कहा कि पूछताछ के दौरान एक परीक्षार्थी ने ही कहा था कि एक जोड़ी ब्लूटूथ चप्पल की क़ीमत उसे 6 लाख रुपये पड़ी थी.

    रीट 2021 परीक्षा में नकल करने का आरोपी गिरफतार@PoliceRajasthan@IgpBikaner pic.twitter.com/gypJH2OwoJ

    — Bikaner Police (@Bikaner_Police) September 26, 2021

    Bluetooth slippers से नक़ल कराने का शातिर तरीक़ा

    पुलिस ने बताया कि तुलसाराम और उसकी गैंग के लोग बहुत शातिर तरीक़े से नक़ल करवाते थे. जब पुलिस ने परीक्षा के दौरान राज्य भर में इंटरनेट बंद करने का एलान कर दिया तो नक़ल गिरोह ने ब्लूटूथ का सहारा लिया. इसके लिए नकल गैंग ने बाजार से ऐसी चप्पल खरीदीं, जिन्हें बीच में से काटकर आसानी से वापस जोड़ा जा सके.

    पिछले हफ़्ते वायरल हुईं पांच मुख्य फ़र्ज़ी ख़बरें

    स्पंज वाली इन चप्पलों को काटकर उसका सोल (तला) अलग किया गया. तले में चाकू से कटिंग की गई. मोबाइल की बैटरी, मदर बोर्ड और अन्य मशीनरी के साथ सिम के लिए जगह बनाई गई. मोबाइल की सारी मशीनरी अलग अलग करके उसमें फिट कर दी गई. इसके बाद चप्पल के ऊपरी हिस्से को वापस जोड़ दिया गया. चप्पल की चारों तरफ इस तरह सफाई की गई कि किसी को शक न हो.

    परीक्षार्थी के कान में एक छोटा का ईयरफ़ोन लगा होता था जिसकी मदद से नक़ल गिरोह उसे बाहर से हर प्रश्न का उत्तर बताते जाते थे.

    सिरोही और सवाई माधोपुर में पुलिसकर्मी भी निलंबित

    सवाई माधोपुर में दो पुलिस कांस्टेबलों को उनकी अभ्यर्ती पत्नियों के लिए धोखाधड़ी की सुविधा के लिए कथित संलिप्तता के लिए निलंबित किया गया है. फ़िलहाल दोनों से पूछताछ चल रही है. खबर के मुताबिक़ दोनों ही कांस्टेबलों ने अपनी पत्नियों के लिये पेपर लीक करवाया था. बाद में जब नक़ल गिरोह के लोग पकड़े गये तो उनके मोबाइल फ़ोन से इन दोनों का भंडाफोड़ हुआ.

    एसपी Preeti Chandra ने कहा कि दोनों कांस्टेबल को फ़िलहाल निलंबित कर दिया गया है. हमने उनकी पत्नियों को भी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. नक़ल गिरोह के ख़िलाफ़ हमारा ऑपरेशन चल रहा है सिरोही में एक और कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.

    Tags

    Rajasthan newsREET examblutooth slipperviral newsrajasthan police
    Read Full Article
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!