हैदराबाद में पिछले हफ्ते शूट हुआ एक परेशान करने वाला वीडियो जो 7 जून को शूट हुआ था उसे फ़र्ज़ी दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है | फ़ेसबुक पर शेयर हो रही वीडियो क्लिप यह दावा करती है की बाराबंकी में आठ साल की लड़की का बलात्कार करने के बाद दोषी को सज़ा देते लोग | आपको बता दें की यह दावा ग़लत है |
एक तीस सेकंड का वीडियो जो दिन दहाड़े शूट किया गया है सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है | इसके साथ कैप्शन लिखा है : बाराबंकी में 8 साल की बच्ची से रेप करने वाले सूअर को एक भाई ने बीच सड़क पर ही चाकू से पूरा शरीर काट दिया… #जियो_भाई 🙏🏻
इस पोस्ट को यहाँ और आर्काइव्ड वर्शन यहाँ देख सकते हैं |
फ़ैक्ट चेक
बूम इस वीडियो की सच्चाई पता लगाने में सामर्थ्य रहा की यह वीडियो हैदराबाद का है न की बाराबंकी उत्तर प्रदेश का | जब इस वीडियो को गूगल पर जांचने के लिए कीवर्ड्स को सर्च किया तो पाया की यह घटना एस.आर नगर रोड हैदराबाद पर 7 जून को हुई थी हुई थी | इस घटना के ऊपर कई मीडिया संस्थानों ने स्टोरी की द न्यूज़ मिनट ने लिखा की लड़के का नाम इम्तिआज़ (जिसपर वीडियो में वार हो रहा है) है जिसकी उम्र 23 साल है |
इम्तिआज़ और फ़ातिमा 5 जून को भागे थे और 6 जून को शादी कर ली थी | यह कदम उन्होंने फ़ातिमा के माता पिता की मर्ज़ी के विरुद्ध उठाया था | लड़की के घर वालों ने उन्हें 7 जून को पकड़ा और दिन में एक व्यस्त रोड पर कई लोगो के सामने इम्तिआज़ को बड़ी बेहरहमी से मारा जिसके चलते वो खून में लतपथ रोड पर गिर गया |
हमने ट्विटर पर एक पत्रकार का हैंडल भी देखा जो द हिन्दू के संबाददाता हैं | उन्होंने इस वीडियो को ट्वीट किया है और लिखा है: "एक नव विवाहित जवान लड़के पर बेरहमी से उसकी पत्नी के पिता और भाई ने शुक्रवार के दिन दहाड़े एस.आर रोड पर हमला किया @the_hindu @THHyderabad @hydcitypolice #Hyderabad"
आप यह ट्वीट नीचे देख सकते हैं और इस घटना के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ पढ़ें |