अड़तालीस घंटो, करीब 10,000 शेयर्स और 2,58,000 व्यूज - ये तथ्य इसी ओर इशारा करते हैं की ख़बर वायरल हो चुकी है | अब बूम का काम था ये पता लगाना की ख़बर सच है या नहीं | और हमने वही किया तथा इस नतीजे पर पहुंचे की ये न्यूज़ फ़ेक है | बात हो रही है अक्टूबर 30 को
सुरेश शर्मा नाम के व्यक्ति के फ़ेसबुक प्रोफाइल से शेयर किये गए एक वीडियो की जिसमे एक इंसान भीड़ की गिरफ्त में देखा जा सकता हैं | तेज़ी से वायरल हो रहे इस वीडियो के साथ एक संदेश भी है: "
सावधान—सावधान—सतर्क - अपने घर की और पड़ोस की औरतों को मना करें कि किसी भी कश्मीरी से कम्बल और कपड़े आदि सामान न खरीदे| देखिये कपडा बेचने वाले के वेश मे उग्रवादी घूम रहे है शक होने पर पंजाब मे पकडा गया आतंकी साथ मे पिस्टल और लोडेड मैगजीन |"
Full View वीडियो में हम देख सकते हैं की भीड़ उस शख़्स के पास से एक माउज़र पिस्तौल, लोडेड मैगजीन्स और एक टेलीस्कोपिक दूरबीन बरामद करती है | पुरे वीडियो के दौरान भीड़ इस आदमी से पूछती रहती है, "मुसलमान है ?" इस दौरान लोग उसे मारते हुए भी दिखाई देते हैं |
पर सच क्या है आपको बता दे की ये घटना नवंबर 2017 की है और वीडियो पंजाब के तरण तारण ज़िले के पट्टी सिटी में रिकॉर्ड किया गया है | हालाँकि वीडियो में दिख रहा शख़्स कश्मीरी आतंकवादी नहीं है |
यह पता लगाने के लिए की भीड़ द्वारा पिट रहा ये शख़्स वाकई में कौन है, बूम ने कुछ मूलभूत तथ्यों की जांच की | हमने वीडियो के अलग-अलग फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिये जांचा | आरंभिक जांच में हमारी नज़र दैनिक जागरण में नवंबर 29, 2017, में प्रकाशित एक
ख़बर पर पड़ी | ख़बर का शीर्षक था:
दिल जला आशिक निकला पाक आतंकी समझ कर पकड़ा गया युवक | जागरण रिपोर्ट से और जानकारियां निकाल कर हमने तरण तारण के पट्टी सिटी पुलिस स्टेशन फ़ोन लगाया | पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर मौजूद पुलिस वाले ने हमें इस घटना की बाकी जानकारी दी | उनके अनुसार वीडियो में भीड़ की गिरफ्त में दिख रहे शख़्स का नाम शिवेश श्रीवास्तव है और वो बिहार के मुज़फ्फ़रपुर ज़िले का है | ""वो जेल में है | जमानत हुई की नहीं ये मालूम नहीं | यह घटना 27/11/17 की है जब ये बंदा अपने पूर्व-प्रेमिका के पति को मारने के लिए यहां आया था," ऑन-ड्यूटी पुलिस कर्मचारी ने हमें बताया | यही वीडियो यूट्यूब के कुछ चैनल्स पर भी शेयर किया गया है | इस वीडियो के साथ ये संदेश है: "एक आतंकवादी को धर दबोचा लोगो ने क्या क्या मिला उसके पास से और वह कहा से आया है कौन है यह जाने के लिए देखे पूरा विडिओ और लाइक शेयर चैनल को subscribe करे |" हालाँकि यूट्यूब पर ये वीडियो ज़्यादा वायरल नहीं हो पाया |
Full View Full View सारे फैक्ट चेक्स के बाद हम इतना कह सकते है की वीडियो में दिख रहा शख़्स कश्मीरी तो निश्चित तौर पर नहीं है |