फैक्ट चेक

सोनिया गांधी की फ़ोटोशॉप की गई तस्वीर हुई सोशल मीडिया पर वायरल

सोनिया गांधी और मालदीव्स के पूर्व राष्ट्रपति की फ़ोटो को किया गया गलत सन्दर्भ में वायरल

By - Ashraf Khan | 24 March 2019 3:13 PM IST



सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्षा और यू.पी.ए (यूनाइटेड प्रोग्रेसिव अलायन्स ) की चेयरपर्सन सोनीया गाँधी को एक तस्वीर मे किसी व्यक्ति की गोद में बैठा दिखाया जा रहा है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल किया जा रहा है। वायरल हो रहे पोस्ट में तरह-तरह के कैप्शन दिए गए हैं।

पहला कैप्शन कहता है "लो बे चमचो सबूत…..😉
कैसे बनी कैसे बनी……..! टमाटर बिना चटनी कैसे बनी"

दूसरा कैप्शन है की "कांग्रेसी गुलामों अपने राजमाता की दिव्य दर्शन करो छुप छुप के मजे ले रही हैं। ….. शेयर करो मोदी भक्तों"

फ़ेसबुक पर इस पोस्ट को 'वी सपोर्ट नरेंद्र मोदी' नामक पेज पर आठ सौ से ज़्यादा शेयर्स मिले हैं। जबकि 'आई सपोर्ट योगी' नामक पेज पर इसे 100 शेयर्स मिले हैं।

Full View

इस पोस्ट के आर्काइवड वर्शन को यहाँ देखा जा सकता है।

Full View

इस तस्वीर को फ़ेसबुक पर काफ़ी जगह शेयर किया गया है।

फ़ोटोशॉप की गयी इस तस्वीर को ट्वीट भी किया जा रहा है।

फैक्टचेक

गूगल सर्च इंजन पर कुछ की वर्ड्स का उपयोग कर बूम को इस विषय से जुड़ी गेट्टी इमेजेस प्राप्त हुई जिसमें मालदीव गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति मामून अब्दुल गयूम के 29 मार्च 2005 के भारत दौरे की तस्वीरें सामने आती हैं ।


गूगल सर्च

उनके दिल्ली दौरे के प्रोटोकॉल के मुताबिक उन्होंने यूपीए सरकार का नेतृत्व कर रही सोनिया गांधी से मुलाकात की थी।

इस विषय से जुड़ी गेट्टी इमेजेस को यहाँ देखा जा सकता है।

गेट्टी इमेजेस

ज्ञात रहे की वायरल हो रही तस्वीर में से सोनिया गांधी की छवि को क्रॉप कर गयूम के साथ जोड़ दिया गया है।

Tags:

Related Stories