फैक्ट चेक

नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन मोदी की तस्वीर मॉर्फ़ कर के ग़लत प्रसंग में वायरल की गयी

वास्तविक तस्वीर में नरेंद्र मोदी के लोक सभा चुनाव जीतने पश्चात उनकी माँ ख़ुशी से ताली बजा रहीं हैं

By - Saket Tiwari | 30 Jun 2019 3:55 AM IST

Claim

वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है की असद (असदुद्दीन) ओवैसी ने जब क़हा मोदी पहले अपनी पत्नी जशोदा बेन कें साथ इंसाफ करे, यह सुनकर मोदी की माँ हीराबेन जी खुश हो गयीं |

Fact

बूम ने पाया की यह तस्वीर तब की है जब नरेंद्र मोदी की माँ हीरा बेन मोदी अपने बेटे को लोकसभा चुनाव दूसरी बार जीतने के बाद शपथ लेते हुए टी वी पर देख रहीं थी | इस फ़ोटो को असदुद्दीन ओवैसी के दो साल पुराने एक बयान से जोड़ा जा रहा है जिसमे ओवैसी ने कहा था की मोदी जी पहले गुजरात में हमारी भाभी (जशोदा बेन) के साथ न्याय करें | यह खबर 2017 की है जिसे आप यहाँ पढ़ सकते हैं | वायरल पोस्ट को यहाँ और इसके आर्काइव्ड वर्शन को यहाँ देखें | वायरल तस्वीर से पुरानी ख़बर का कोई जुड़ाव नहीं है | इस तस्वीर को कई मुख्य धारा के मीडिया संस्थानों ने लोक सभा चुनाव के बाद प्रकाशित किया था जब हीराबेन उनके घर अहमदाबाद में ख़ुशी से शपथग्रहण समारोह देख रही हैं | यहां पढ़ें उससे संबंद्धित रिपोर्ट |

वास्तविक तस्वीर में नरेंद्र मोदी के लोक सभा चुनाव जीतने पश्चात उनकी माँ ख़ुशी से ताली बजा रहीं हैं

Related Stories