भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा की एक फ़ोटोशॉप की गयी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है | तस्वीर में पात्रा फ़ुटपाथ पर रहने वाले एक परिवार के साथ खाना खाते दिखाई दे रहे हैं |
आपको बता दें की इस तस्वीर में दरअसल दो अलग अलग तस्वीरों को मॉर्फ़ करके जोड़ा गया है | इस तस्वीर को महज़ पात्रा को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने के लिए बनाया गया था| हालाँकि इस फ़र्ज़ी तस्वीर को अब कई लोगों द्वारा असली समझ कर शेयर किया जा चूका है |
इस फ़ोटोशॉप्ड इमेज को ट्विटर पर @Ind_Arya नामक अकाउंट से ट्वीट किया गया था।
इसे देखने के लिए यहां क्लिक करें, और आर्काइवड वर्शन के लिए यहाँ ।
ट्वीट के अनुसार संबित पात्रा ने यह घोषणा की है की गरीबी को नज़दीक से देखने के लिए पहले वह फुटपाथ पर खाना खाएंगे और रात को सोयेंगे भी वहीँ | ट्वीट के साथ कैप्शन कहता है: शंबित पात्रा का नया ऐलान, ‘पुरी’ गरिबी को करीब से देखने के लिये पात्रा फुटपाथ पर बैठके खाना खायेंगे और रात में फुटपाथ पर सो जायेंगे |
शिव राजपूत नाम के एक फ़ेसबुक यूज़र ने फ़ोटोशॉप्ड तस्वीर को शेयर करते हुए कहा की यह सच है। हिंदी में कैप्शन कहता है, "भगवान श्री राम के कुल देवता जगन्नाथ पूरी मे संबित पात्रा की सादगी"
तस्वीर को कांग्रेस नेता नगमा मोरारजी ने भी ट्वीट किया था। फ़िल्मों से राजनीति में आयी नगमा ने बूम द्वारा रेखांकित करने पर अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था।
फैक्टचेक
फ़ोटो में संबित की छवि को बाकी लोगों से मिलाकर तुलना करने पर पता चलता है की यह फोटोशॉप्ड है | हालाँकि तस्वीर की रिवर्स इमेज सर्च करने पर कोई परिणाम नहीं मिला |
हमने फ़ोटो को क्रॉप कर अलग से खोजने की भी कोशिश की। हालांकि, इससे से भी कोई परिणाम नहीं मिला ।
हमने फिर चित्र के हॉरिजॉन्टल ओरिएंटेशन को बदल दिया और एक रिवर्स इमेज सर्च फ़िर से किया |
24 मई, 2016 को India.com नामक आर्टिकल में मूल फ़ोटो को चित्रित किया गया है ।
हमें वह मूल फ़ोटो भी मिली जिसमें से पात्रा की छवि क्रॉप की गई थी।
पात्रा, जो ओडिशा के पुरी से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हैं, चुनावी प्रचार के लिए ओडिशा का दौरा कर रहे हैं |