ट्विटर यूज़र गीतिका स्वामी ने एक वीडियो क्लिप शेयर किया है जिसमें कुछ मुस्लिम छात्र 'हिंदुस्तान हमारा है' का नारा लगाते हुए नज़र आ रहे हैं | वीडियो में पीछे भारतीय जनता पार्टी के झंडे देखे जा सकते हैं | इस क्लिप के साथ अंग्रेजी में कैप्शन लिखा है जिसका हिंदी अनुवाद कुछ यूँ है, "#Kashmir WelcomesChange कश्मीर में बच्चे हिंदुस्तान हमारा है गा रहे हैं | जबकि सारे धर्म निरपेक्ष लोग अनुच्छेद 370 के रद्द होने से नाराज़ है | एक औसत कश्मीरी महान भारत से जुड़ने पर जश्न मना रहा है | #ThursdayThoughts #ThursdayMotivation"
आपको बता दें की यह दावा फ़र्ज़ी है क्योंकि वीडियो चार महीने पुराना है और इसका हाल ही में जम्मू-कश्मीर में हो रही राजनैतिक गतिविधियों से कोई सम्बन्ध नहीं है |
आप इस ट्वीट और फ़ेसबुक पोस्ट को नीचे देख सकते हैं और इनके आर्काइव्ड वर्शन क्रमशः यहाँ और यहाँ देख सकते हैं |
यह वीडियो फ़र्ज़ी दावे के साथ ऐसे समय वायरल हो रहा है जब केंद्र सरकार ने जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्ज़ा देने वाला अनुच्छेद 370 रद्द कर दिया है | घाटी में इंटरनेट और संपर्क सुविधा बंद है एवं वरिष्ठ नेता जैसे पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रेसिडेंट मेहबूबा मुफ़्ती एवं जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ओमर अब्दुल्लाह को सेना ने गिरफ़्तार किया है | इन घटनाओं के चलते सोशल मीडिया पर कई तरह के फ़र्ज़ी दावे किये जा रहे हैं जिन्हें लोग सच मान रहे हैं |
फ़ैक्ट चेक
बूम ने 'Children singing hindustan hamara hai in kashmir' कीवर्ड्स से इंटरनेट सर्च किया तो हमें भाजपा जम्मू और कश्मीर के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर यही वीडियो मिला | यह वीडियो 15 अप्रैल 2019 को अपलोड किया गया था जिसे 'Kids Chanting Song Yeah Hindustan Hamara Hai at Challar, Inderwal in Kishtwar during BJP rally' टाइटल दिया गया था |
बूम ने किश्तवार को जम्मू और कश्मीर के नक़्शे पर ढूंढा और पाया की यह जम्मू रीजन में है न की कश्मीर में जैसा की दावा किया गया है | इसके अलावा भाजपा जम्मू और कश्मीर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी इस वीडियो को अप्रैल में ट्वीट किया था |
यही वीडियो फ़ेसबुक पर मुनीश शर्मा नामक यूज़र ने भी अप्रैल में शेयर किया था | मुनीश जम्मू और कश्मीर कोआपरेटिव सप्लाई और मार्केटिंग फेडरेशन के वाईस प्रेसिडेंट और एक स्थानीय भाजपा नेता हैं | उन्होंने वीडियो फ़ेसबुक लाइव में रिकॉर्ड किया था जिसके साथ कैप्शन में लिखा था, "देश में बदलाव की लहर देखो | आज हम चल्लर, इंदरवाल में है यह जम्मू कश्मीर में दूर दराज़ का इलाका है |भाजपा की एक रैली में मदरसे के बच्चों ने हिंदुस्तान हमारा है गाया | यह इलाका आतंक से ग्रसित था पर अब यहाँ आतंक का नाम-ओ-निशाँ नहीं है | जय हिन्द"