बच्चों को भोजन परोसते स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ताओं की एक तस्वीर को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि यह हाल ही में आए सायक्लोन फ़ानी के वक्त लिया गया है | ज्ञात रहे की फ़ानी ने शुक्रवार को ओडिशा में तबाही मचाई थी |
ओडिशा में फ़ानी के कहर से, अलग-अलग घटनाओं में, कम से कम तीन लोगों की मौत हुई थी | 1999 के सुपर चक्रवात के बाद से, पूर्वी राज्यों, विशेष रूप से ओडिशा में यह सबसे शक्तिशाली चक्रवाती तूफान है (इस बारे में यहां और पढ़ें)।
‘चौकीदार रमेश’ नाम के एक ट्विटर हैंडल से शेयर की गई इस तस्वीर को कैप्शन के साथ शेयर किया गया था जिसमें लिखा है, जैसा कि #CycloneFani तेजी से बढ़ रहा है, आरएसएस कार्यकर्ता उन लोगों की मदद करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जो इनसे प्रभावित हैं, स्वयंसेवकों को सलाम।
पोस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें और अर्काइव वर्शन के लिए यहां देखें।
इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक इस तस्वीर को 51 रीट्वीट और लगभग 71 लाइक्स मिले हैं । भ्रामक दावे के साथ इसी तस्वीर को फ़ेसबुक पर भी शेयर किया गया है।
फैक्टचेक
बूम ने गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसमें पता चला कि सही तस्वीर करीब अक्टूबर 2013 से मौजूद है ।
यह तस्वीर 16 अक्टूबर, 2013 को एक वेबसाइट Samvada.org पर उसी साल ओडिशा में आए सायक्लोन फाइलिन के दौरान प्रकाशित हुई थी ।
यह स्पष्ट नहीं है कि तस्वीर आरएसएस के स्वयंसेवकों की है जो एक स्कूल में मध्याह्न भोजन परोसने में मदद कर रहे हैं या किसी प्राकृतिक आपदा के दौरान राहत कार्य में जुटे हुए हैं |