एक डिजिटल आर्टिस्ट के कृति को हाल ही में सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक रंग देकर काफ़ी वायरल किया गया है | ट्विटर और फ़ेसबुक पर यह तस्वीर इस मैसेज के साथ शेयर की गयी है:
"कर्नाटक में raichoor रोड को चौड़ी करने की प्रक्रिया में एक मस्जिद के नीचे दबा प्राचीन मंदिर मिला था, न जाने और कितने मंदिर दबा दिए गए थे | मुसलमान आक्रमणकारियों के द्वारा, लेकिन हमारे देश के कुछ लिबरल हिंदू भी बाबर और औरंगजेब को अपना बाप मानते हैं. हरामजादे |"
ट्विटर पर इस तस्वीर को उमा गारघी के हैंडल से ट्वीट किया गया था जिसे फिलहाल हटा लिया गया है | हालाँकि फ़ेसबुक पर यही तस्वीर धड़ल्ले से शेयर की जा रही है |
तस्वीर का सच अगर आप तस्वीर को ध्यान से देखें तो इसमें नीचे की ओर एक लोगो नज़र आता है जिस पर लिखा है : चंद्रा क्रिएशन्स | बूम ने जॉब चंद्रा क्रिएशन्स को फ़ेसबुक पर ढूंढने की कोशिश की तो हमें इसी नाम से एक होम पेज मिला जिस पर यही डिजिटल क्रिएशन अलग-अलग बैकग्राउंडस के साथ वर्ष 2015 से 2018 तक कई बार शेयर की गई है |
तस्वीर संबंद्धित अन्य पोस्ट्स Full View Full View गौरतलब है की यही इमेज वर्ष 2016 में इसी पेज पर इस सन्देश के साथ शेयर किया गया था:
मेरे प्रियजनों को अक्षयत्रित्या की शुभ कामनाएं | जब बूम ने इस डिजिटल आर्टिस्ट से बात की तो उन्होंने बताया की वो दरअसल एक आयल पेंटर हैं और डिजिटल आर्ट का उन्हें शौक है | इस डिजिटल इमेज के सर्जक ऐ.एस. रामचंद्रा से जब हमने पूछा की क्या उन्हें मालूम है की उनके तस्वीर का सोशल मीडिया पर दुरूपयोग हो रहा है तो उन्हें जवाब दिया: "हाँ, मुझे मालूम है | मैंने पुलिस में तो शिकायत नहीं दर्ज़ कराई है मगर मैं लोगो को यह बता रहा हूँ की यह एक डिजिटल इमेज है जिसे मैंने बनाया है | मैंने भगवान विश्वकर्मा की छवि को सोचकर यह इमेज बनाया था | डिजिटल आर्ट का मुझे शौक है |" बावजूद इस बात की पुष्टि हो जाने की कि इस तस्वीर का मंदिर-मस्जिद से कोई लेना देना नहीं है, अभी भी फ़ेसबुक पर इसे बेधड़क शेयर किया जा रहा है |
मिशन राम मंदिर में अपने १००मित्रों को जोड़े नामक फ़ेसबुक पेज पर इस पोस्ट को करीब 700 से ज़्यादा शेयर्स मिल चुके हैं | फ़ेसबुक पेज
भीमटो का दुश्मन से भी इसे 30 बार शेयर किया जा चूका है |
Full View