फैक्ट चेक

"गोवा में न्यूड पार्टी" नहीं, वायरल हो रहे पोस्टर्स फ़र्ज़ी है, इन्हें लोगों को झांसा देने के लिए बनाया था

बूम ने गोवा पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार सिंह से बात की जिन्होंने बताया की आरोपी ने पैसों की कमी के चलते यह कदम उठाया

By - Saket Tiwari | 2 Oct 2019 3:49 PM IST

Fake-Nude Party posters

गोवा भारत उपमहाद्वीप का एक छोटा सा राज्य है जो पश्चिम में स्थित है | यह राज्य समुद्र और बीच से काफी राजस्व पैदा करता है | पूरी दुनिया से लोग यहाँ घूमने आते हैं | यहाँ कई तरह की गतिविधियां होती हैं पर सोशल मीडिया पर एक फ़र्ज़ी ख़बर वायरल हो रही है की यहाँ प्राइवेट न्यूड पार्टी आयोजित हो रही है |

दरअसल फ़ेसबुक पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है जिसमें कई लड़कियां नग्न अवस्था में दिखाई दे रही हैं और साथ ही पोस्ट पर कई तरह की सूचनाएं लिखी गयीं हैं | प्राइवेट गोवा पार्टी के अलावा कई अश्लीलता भरी बातें लिखी गयीं हैं |

आपको बता दें की ऐसी कोई पार्टी हुई ही नहीं और न ही कभी आयोजित हो रही है | गोवा पुलिस ने इस शख़्स को पकड़ लिया है जिसने कहा की उसने पैसों की कमी की वजह से यह कदम उठाया था |

आप पोस्ट यहाँ देख सकते हैं और इसका आर्काइव्ड वर्शन यहाँ देखें |

Full View

फ़ैक्ट चेक

बूम ने तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च पर डाला | हमें यह तस्वीर कई तरह की वेबसाइटों तक ले गयी जहाँ सामान तस्वीर का इस्तेमाल हुआ था | यह सारी वेबसाइट पोर्न इंडस्ट्री से सम्बंधित हैं | इसके बाद ख़बर गोवा की होने की वजह से हमने गोवा में क्राइम के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार सिंह से संपर्क किया | पंकज ने इस मामले की विस्तृत जानकारी दी |

पंकज ने कहा, दरअसल ऐसी कोई पार्टी है ही नहीं | हमनें एक शख़्स को बिहार से गिरफ़्तार किया है जिसकी उम्र करीब 30 साल है और नाम अरमान मेहता है | अरमान ने यह पोस्टर बनाए ताकि लोग इन सेवाओं की मांग करें | यह व्यक्ति एक इवेंट ऑर्गनिज़र है जो टेक्निकल है | इसने यह सभी फोटोज़ इंटरनेट से डाउनलोड की और पोस्टर बनाया | उसने ऐसा किया ताकि लोग देखें और उस तक पहुचें और फ़िर यह शख़्स उन लोगों को धोका दे सके |

बूम के पूछने पर की पुलिस ने किन धारों के अंतर्गत मुकदमा दायर किया है पंकज सिंह ने बताया की हमनें आई.टी एक्ट के सेक्शन 67 और स्‍त्री अशिष्‍ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम 1986 (Section 6 of the Indecent Representation of Women Act.) के सेक्शन 6 के अंदर मुकदमा दायर किया है | आरोपी जेल में है | इसके अलावा हमनें आई.पी.सी के सेक्शन 370 को भी जोड़ा है |

इस घटना पर एन.डी.टी.वी ने एक लेख प्रकाशित किया है जो वायर एजेंसी आईएएनएस द्वारा लिखा गया है | इस लेख को यहाँ पढ़ सकते हैं |

NDTV screenshot

Related Stories