HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

जी नहीं, प्रधानमंत्री मोदी खाली रेल की बोगियों को देख हाथ नहीं लहरा रहे थे !

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी की बोगीबील पुल से रेल के डिब्बों को देख कर हाथ लहराती तस्वीरें हो रही है गलत सन्दर्भ में वायरल

By - Ashraf Khan | 26 Dec 2018 12:54 PM GMT

  दावा: "मोदीजी खाली ट्रैन की बोगियों को देख हाथ लहराते हुए"   रेटिंग: झूठ   सच्चाई: इन तस्वीरो में प्रधानमंत्री मोदी को हाथ लहराते हुए देखा जा सकता है। मोदी दरअसल असम में बोगीबील ब्रिज का उद्धघाटन करने पहुंचे थे ।उन्होंने टु लेन ब्रिज के साथ जुड़े  डबल-लाइन ब्रॉड गेज रेलवे ट्रैक का भी उद्धघाटन किया था। प्रधानमंत्री ने ब्रिज के साथ रेलवे ट्रैक पर खड़ी  ट्रैन में सवार लोगो को हाथ दिखाकर उनका अभिवादन भी किया था। वायरल पोस्ट में कहा जा रहा है की मोदी खाली रेल की बोगियों को देख हाथ लहरा रहे थे जो झूठ है।   फ़ेसबुक के
'फेकू एक्प्रेस'
नामक पेज पर इस पोस्ट को 7 हज़ार से ज़्यादा शेयर और 2 लाख से ज़्यादा व्यूज मिले है।   Full View  
  इस पोस्ट को 'राजीव त्यागी' नामक फेसबुक अकाउंट से भी शेयर किया गया है जहां इसे 500 से ज़्यादा शेयर्स मिले है।   Full View  
  तमिल नाडु से कांग्रेस नेता और अभिनेत्री खुसबू ने भी इन तस्वीरो को ट्वीट किया है।  
  क्या है वायरल होती तस्वीरो की सच्चाई !   असली तस्वीरो को A.N.I के ट्विटर हैंडल पर भी देखा जा सकता है। इन तस्वीरो में मोदीजी ट्रैन में खड़े पैसेंजर्स को हाथ लहराते हुए दिखाई पड़ते है।    
बूम ने इस वीडियो की पड़ताल की और फेसबुक पर एक लाइव वीडियो पाया जिसमें स्पष्ट रूप से दिखाया गया था कि मोदी ट्रैन में बैठे लोगो को देख हाथ लहरा रहे थे और लोग भी वापस हाथ लहरा रहे थे। 15 मिनट से वीडियो को देखें। 15:40 मिनट पर कैमरा ट्रैन पर ज़ूम किया जाता है जाता है और ट्रेन नंबर दिखाई देता है।   Full View   P.I.B द्वारा किये गए एक ट्वीट के अनुसार पीएम मोदी ने असम के बोगीबील पुल पर पहली यात्री ट्रेन को हरी झंडी दी और ट्रैन में बैठे लोगो का अभिवादन भी किया था । लाइव वीडियो में दिखाई देने वाली ट्रेन संख्या P.I.B द्वारा शेयर की गई छवि में भी बहुत स्पष्ट रूप से दिखाई देती है ।  
 
  पीएमओ इंडिया के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो से यह पता चलता है कि ट्रेन में वे लोग मौजूद थे, जिन्हें पीएम मोदी देख कर हाथ लहरा रहे थे।   https://youtu.be/dhaAfRZz1Zg   इस विषय के सन्दर्भ से जुड़ी न्यूज़ रिपोर्ट को यहाँ पढ़ा जा सकता है।

Related Stories