फैक्ट चेक

क्या नसीरुद्दीन शाह ने कहा की मोदी फ़िर से पीएम बने तो लाखों मुस्लिम भारत छोड़ देंगे ?

फ़िल्म अभिनेता के नाम से एक फ़र्ज़ी क्वोट सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है

By - Saket Tiwari | 28 May 2019 5:15 PM IST

मिशन मोदी नामक फ़ेसबुक पेज पर एक फ़र्ज़ी दावे के साथ जाने माने फिल्म अदाकार नसीरुद्दीन शाह की तस्वीर पोस्ट की गयी है | तस्वीर के नीचे लिखा है: नसीरुद्दीन शाह ने कहा :- मोदी जी दोबारा पीएम बने तो लखो मुस्लिम लोग छोड़ देंगे हिंदुस्तान... | आपको बता दें की यह दावा फ़र्ज़ी है और शाह ने ऐसा कुछ नहीं कहा है |

आप फ़र्ज़ी दावे वाली पोस्ट नीचे देख सकते हैं और उसका आर्काइव्ड वर्शन यहाँ देख सकते हैं |

Full View

शाह अपने बेबाक बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं | कुछ समय पहले ही विराट कोहली पर उनका बयान भी काफ़ी चर्चा में रहा था |उन्होंने कहा था की विराट बेशक दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं पर उनका अहंकार और बदतमीज़ी उनके अंदर क्रिकेट के हुनर को धुँधला करती है | और हाँ मेरा भारत छोड़ने का कोई इरादा नहीं है वैसे |

आप नसीरुद्दीन शाह का यह पोस्ट नीचे देख सकते हैं |

Full View    

हालाँकि नसीरुद्दीन शाह ने कई दफ़ा अपने बयानों में देश में बढ़ते intolerance (आशहिष्णुता) को लेकर बात ज़रूर की है मगर परन्तु भारत छोड़ने पर खुदके लिए और ना ही भारत की मुस्लिम जनसँख्या के लिए कुछ कहा है | आप शाह द्वारा दिए गए ऐसे ही एक पुराने बयान को यहां पढ़ सकते हैं |

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल क्वोट में इस्तेमाल किये गए शब्दों को कीवर्ड्स के तौर पर सर्च किया और पाया की किसी भी मुख्य धारा की मीडिया ने इस बारे में कोई रिपोर्ट नहीं लिखा | हमने नसीरुद्दीन शाह का फ़ेसबुक हैंडल देखा जहाँ उन्होंने कभी इस तरह का कोई पोस्ट शेयर नहीं किया है | कुछ महीनों पहले शाह ने एक इंटरव्यू में यह जरूर कहा था की वे भारत में बदलते माहौल को देखकर डर में नहीं हैं बल्क़ि गुस्सा हैं |

बूम ने नसीरुद्दीन शाह से संपर्क करने की कोशिश की तो उनके पर्सनल असिस्टेंट जयराज ने बताया की वे फ़िलहाल मुंबई में नहीं हैं | जयराज ने इस दावे के फ़र्ज़ी होने की पुष्टि करते हुए कहा की नसीरुद्दीन जी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है | हालांकि शाह से सीधे संपर्क नहीं हो पाया |

Related Stories