कल 2 अक्टूबर है | यह दिन महात्मा गाँधी की जयंती के रूप में मनाया जाता है | सोशल मीडिया पर इस दिन से ठीक पहले एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें महात्मा गाँधी के साथ एक महिला को दिखाया गया है | इतना ही नहीं, दोनों स्नेहपूर्वक एक दूसरे की नाक से नाक सटा रहे हैं |
आपको बता दें की यह तस्वीर फ़र्ज़ी है जिसे वास्तविक तस्वीर को फ़ोटोशॉप कर बनाया गया है |
महात्मा गाँधी की 150 वीं जयंती पर सोशल मीडिया कई तरह के दावे कर रहा है और कई पुरानी फ़र्ज़ी तस्वीरें फ़िर से वायरल हो रही हैं | यह तस्वीर पहले भी कई बार वायरल हो चुकी है जिसपर 2018 में एजेंसी फ्रांस प्रेस्से ने लेख भी प्रकाशित किया था |
आप यह पोस्ट नीचे देखें और इसका आर्काइव्ड वर्शन यहाँ देखें |
पहले भी यह तस्वीर वायरल हो चुकी है |
फ़ैक्ट चेक
हमनें तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च पर डाला और पाया की यह तस्वीर कई बार पहले भी वायरल हो चुकी है | जांच के दौरान हम एसोसिएटेड प्रेस के आर्काइव में पहुंचे जहाँ हमें वास्तविक तस्वीर मिली |
इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है: चस्मा पहने महात्मा गाँधी जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलाने वाले आंदोलनों का नेतृत्व किया, जवाहरलाल नेहरू, जो इसके बाद भारत के पहले प्रधान मंत्री बने, के साथ 6 जुलाई 1946 को बॉम्बे में हुई अखिल भारतीय कांग्रेस समिति मीटिंग में हंस रहे हैं | इसी सत्र के दौरान नेहरू ने राष्ट्रपति कार्यालय का भार लिया था | गाँधी की अहिंसा, सविनय अवज्ञा आंदोलनों और उपवास की फिलोसॉफी ने भारत को 200 साल से राज कर रही अंग्रेजी हुकूमत से चुटकाता दिलाया | नव भारत के पिता को 1948 में उनके दूसरे धर्मों के प्रति सहिष्णुता के लिए मार दिया गया | (एपी फ़ोटो/ मैक्स डिस्फोर)
यह तस्वीर कथित तौर पर 2015 से वायरल है जैसा एजेंसी फ्रांस प्रेस्से के लेख में बताया गया है | हमें भी पुराने कुछ सबूत मिले जिसमें इसी तस्वीर के बारे में बताया गया है | दैनिक भास्कर का एक लेख जिसे 2017 में प्रकाशित किया गया है इसी तस्वीर के बारे में है |