दो साल पहले जब राहुल गाँधी राय बरेली में बॉयलर ब्लास्ट पीड़ितों के परिवार वालों से मिलने गए थे उस वक्त का एक वीडियो फ़ेसबुक पर ग़लत प्रसंग के साथ वायरल हो रहा है | इस वीडियो में राहुल गाँधी एक बूढ़ी महिला को गले लगाते और बाक़ी दुखी परिवारजनों से घिरे हुए दिख रहे हैं | आपको बता दें की राय बरेली से सोनिया गाँधी लोक सभा चुनाव लड़ती आयीं है और इस बार भी उन्होंने यह सीट पर जीत हासिल की है |
यह वीडियो एक ग़लत सन्दर्भ में वायरल है | कहा जा रहा है की अमेठी से कई लोग दिल्ली राहुल से मिलने आये है और काफ़ी दुखी हैं क्यूंकि लोक सभा चुनाव राहुल अमेठी से हार गए हैं |
वीडियो के साथ जो कैप्शन है उसमे लिखा है: "अमेठी से दिल्ली आए लोगों से मिलने जब राहुल गांधी जी पहुंचे .. तब वे लोग उन्हें देखकर भावुक हो गए और फूट फूट कर रोने लगे … झूठ और छल-कपट की विचारधारा के चलते अमेठी से चुनाव हारे हैं, प्यार और अपनापन नहीं। )"
इस बार के लोकसभा चुनाव में राहुल गाँधी दो लोक सभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे थे | वे अमेठी में — जो उनकी सीट रही है — भाजपा की स्मृति ईरानी से हार गए | वायनाड (केरल) से वे रिकॉर्ड वोटों से जीते है |
फ़ेसबुक पर वायरल वीडियो का आर्काइव्ड वर्शन आप यहाँ और यहाँ देख सकते हैं |
फ़ैक्ट चेक
बूम ने जब रिवर्स इमेज सर्च किया तो पता चला की वीडियो 2017 में रिकॉर्ड हुआ है | समान वीडियो भारतीय कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नवंबर 2, 2017 को शेयर किया गया था | इस वीडियो में कांग्रेस ने लिखा था: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी #NTPC मुख्यालय में ब्लास्ट पीड़ितों से और उनके परिवार वालों से मिल रहे हैं #NTPCविस्फोट|
नवंबर 1, 2017 की रात में नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (राय बरेली) में विस्फोट हुआ था जिसके कारण 26 लोगों की मौत हुई थी और करीब 200 लोग घायल हुए थे |
इस विस्फोट के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहाँ पढ़ें |