सोशल मीडिया एक बार फिर से शाहरुख़ खान के बारे में वायरल किये गए एक फ़ेक न्यूज़ की खबरों से गर्माया हुआ है | लोग शाहरुख़ खान द्वारा किये गए इस कथित ट्वीट "
अगर मोदी प्रधानमंत्री बने तो मैं ट्विटर ही नहीं बल्कि देश भी छोड़ दूंगा" को पढ़कर कर एक बार फिर से गुस्से में हैं | पोस्ट में इस ट्वीट के साथ ये सन्देश भी है: "
किसी को ये शाहरुख हकला दिखे तो बोलना कि 5 साल होने को आ गए, अभी तक भारत क्यों नही छोड़ा इसने |"
Full View अगर आप गौर से देखें तो इस ट्वीट के पृष्ठभूमि में सुदर्शन न्यूज़ का लोगो भी नज़र आता है | आपको बता दें की ये पोस्ट सिर्फ फ़ेक ही नहीं बल्कि चार साल पुराना भी है | "
I Support Narendra Bhai Modi Bjp" पेज से वायरल किया गया ये पोस्ट तक़रीबन 2,789 बार शेयर किया जा चुका है और कमैंट्स सेक्शन में लिखी हुई बातों से साफ़ अंदाज़ा लगता है की जनता ने एक बार फिर से इस फ़ेक न्यूज़ पर भरोसा कर लिया है | यही पोस्ट "
BJP Khargone Barwani" नाम के फ़ेसबुक पेज से भी शेयर किया गया है |
Full View जानिए सच क्या है बूम ने सबसे पहले शाहरुख़ खान के करीबी सूत्रों से मामले की सच्चाई जानने की कोशिश | बॉलीवुड स्टार के एक करीबी ने हमें फ़ोन पर ये बताया: "मिस्टर खान ने ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया है |" हालाँकि इस सूत्र ने हमें ये बयान अपना नाम ना छापने की शर्त पर दिया है | थोड़ा और पीछे जाने पर पता चलता है की मॉर्फ़ की गयी ये ट्वीट पहली बार 2014 में वायरल हुई थी | हालाँकि वो ट्वीट अब डिलीट कर दी गयी है मगर उसे @jamsrk नामक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया था | ज्ञात रहे की @iamsrk शाहरुख़ की ऑफिशियल ट्विटर हैंडल है | मई 2014 में अभिनेता कमाल आर. खान ने इस ट्वीट के सन्दर्भ में ट्वीट करके पुछा था की क्या शाहरुख़ का ये बयान सच है ? उस वक्त जब ये ट्वीट काफी वायरल हो गया था तब शाहरुख़ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से स्पष्टीकरण जारी किया था की उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है | शाहरुख़ की ट्वीट निचे देखे |