फैक्ट चेक

पाकिस्तान का वीडियो हैदराबाद में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन बताकर किया गया वायरल

बूम ने पाया कि वीडियो फ़ैसलाबाद, पाकिस्तान के एक बाज़ार का है ।

By - Nivedita Niranjankumar | 21 May 2020 7:03 PM IST

पाकिस्तान का वीडियो हैदराबाद में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन बताकर किया गया वायरल

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के फ़ैसलाबाद के बाज़ार का एक वीडियो वायरल हो रहा है । इसके साथ फ़र्ज़ी दावा किया जा रहा है कि हैदराबाद, भारत, में लोग ईद के मौके पर ख़रीददारी कर रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है ।

बूम ने पाया कि वीडियो, दरअसल, पाकिस्तान के फ़ैसलाबाद स्थित अनारकली बाज़ार का है । यह बाज़ार पाकिस्तान सरकार द्वारा लॉकडाउन में दी गयी छूट के चलते खोला गया था ।

इसे फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल किया जा रहा है कि यह हैदराबाद के मदीना बाज़ार का है ।

Full View


Full View

यही वीडियो ट्विटर पर भी इन्हीं दावों के साथ वायरल हो रहा है की यह हैदराबाद है ।

इशिता यादव, वरुण गांधी की संसद सेक्रेटरी, ने यह वीडियो ट्वीट कर इसे दिल्ली के चांदनी चौक का बताया । हालांकि बाद में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया ।

उन्होंने लिखा था, "चांदनी चौक दिल्ली, क्या दिल्ली नया बॉम्बे है? जो वीडिओज़ आ रहे हैं, काफ़ी डरावने हैं ।"

नीचे ट्वीट के आर्काइव का स्क्रीनशॉट है ।


फ़ैक्ट चेक

वीडियो को कीफ़्रेम्स में तोड़ रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें मालूम हुआ कि वीडियो पहले से ट्वीटर पर मौजूद है । इसे कई पाकिस्तानी ट्विटर यूज़र्स ने फ़ैसलाबाद का बताते हुए पोस्ट किया था ।


कई फ़ेसबुक पेजों ने भी 18 मई को इसे पोस्ट किया और जगह अनारकली बाज़ार, फ़ैसलाबाद, होने का दावा किया था ।

Full View

हमें वीडियो के 13वें सेकंड पर उर्दू में लिखा कुछ दिखा । उसका अनुवाद करने पर पता चला की वह एक दुकान का नाम है । बोर्ड पर उर्दू में सलार 'ऐनी – शूज' लिखा है ।


हमनें ऐनी – शूज की खोज की तो फ़ैसलाबाद, पाकिस्तान, के एक दुकान की वेबसाइट मिली । इस वेबसाइट में पता नया अनारकली बाज़ार, फ़ैसलाबाद ही दिया गया है ।



 


Tags:

Related Stories