फैक्ट चेक

दो साल पुराना 'निहंग' समूह का वीडियो फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल

दावा किया जा रहा है कि, "आज पंजाब से 2000 हजार घोड़ो के साथ 20000 निहंग सिंह किसानों के समर्थन में दिल्ली रवाना।"

By - Sumit | 2 Dec 2020 12:07 PM IST

दो साल पुराना निहंग समूह का वीडियो फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें निहंग (Nihang) सिख या अकाली सिख का एक सशस्त्र समूह घोड़ो और तलवारों के साथ चल रहा है | दावा किया जा रहा है कि 20,000 निहंग सिख, 2000 घोड़ों के साथ किसान प्रदर्शन (Farmers Protest) में हिस्सा लेने के लिए पंजाब (Punjab) से दिल्ली जा रहे हैं | यह दावा फ़र्ज़ी है |

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो नवंबर 2018 में फ़िल्माया गया था जो अब किये जा रहे दावों से असंबंधित है | हमनें बूढ़ा दल, दिल्ली (Delhi) में निहंग सिख का मुख्य अनुभाग, के एक अधिकारी से बात की जिन्होंने पुष्टि की है कि यह वीडियो एक जुलूस के वक़्त का है जो दिल्ली में 2018 में निकाला गया था ।

सिख समुदाय के इस वर्ग का नाम निहंग या अकाली सिख कथित तौर पर गुरु गोविन्द सिंह ने रखा था | निहंग एक पर्सियन उत्पत्ति वाला शब्द है जिसका अर्थ होता है निडर | यह वर्ग नीले रंग के कपडे और पगड़ी पहनते हैं और योद्धा कहलाते हैं 

किसान आंदोलन मुख्यतः तीन कृषि बिलों के ख़िलाफ़ चल रहा है | किसानों का मानना है कि यह कानून न्यूनतम समर्थन मूल्य और मंडी व्यवस्था के विरोध में हैं | पंजाब, हरयाणा और उत्तर प्रदेश के किसान संगठन ने 26 नवंबर 2020 से 'दिल्ली चलो' यात्रा शुरू की है | ध्यान देने लायक बात यह है कि पिछले करीब दो महीनों से किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं |

पुलिसकर्मियों पर लाठी उठाए महिला की यह तस्वीर किसान आंदोलन की नहीं है

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर एक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है जिसमें लिखा है: "आज पंजाब से 2000 हजार घोड़ो के साथ 20000 निहंग सिंह किसानों के समर्थन में दिल्ली रवाना। पंजाब के शेर अपने किसान भाइयों के साथ.. #IamWithFarmers"

Full View


Full View


आर्काइव यहां और यहां देखें ।


क्या इस तस्वीर में दिख रही महिला 'हाथरस भाभी' है?

फ़ैक्ट चेक

बूम ने रिवर्स इमेज सर्च में पाया की यह वीडियो इस वर्ष 2 जुलाई को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था | यह Fouj96Crori Soldier96Crori यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था जिसका शीर्षक था: "Delhi Fateh Divas 2018 Budha Dal Nihang Singh"|

Full View

यूट्यूब पर ही 'दिल्ली फ़तेह दिवस' कीवर्ड्स खोज से हम ऐसे ही कुछ वीडिओज़ तक पहुंचे | दो साल पहले 16 नवंबर 2018 को यही वीडियो 'खालसा की शान' शीर्षक के साथ यूट्यूब पर अपलोड किया गया था |

Full View

इसके बाद हमनें यूट्यूब पर अपलोड किये गए वीडियो और वायरल वीडियो की तुलना की | दोनों वीडिओज़ एकदम समान हैं |




यूट्यूब वीडिओज़ से संकेत लेकर हमनें बूढ़ा दल को इंटरनेट पर खोजा और उनके दिल्ली स्थित ऑफ़िस से संपर्क किया | ऑफ़िस से एक जत्थेदार ने इस वायरल दावे को ख़ारिज़ करदिया की 20,000 निहंग सिख दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं |

"यह वीडियो 2018 का है जब दिल्ली फ़तेह दिवस के मौके पर दिल्ली में नगरकीर्तन निकाला गया था | इसका वर्तमान में चल रहे किसान आंदोलन से कोई सम्बन्ध नहीं है | हालांकि, यदि जरुरत पड़ेगी तो निहंग सिख, किसान भाइयों के समर्थन में आएंगे," जत्थेदार ने बूम से कहा |

हमें दिल्ली फ़तेह दिवस पर कई न्यूज़ रिपोर्ट्स मिली |

यह आयोजन 11 मार्च, 1783 को 18 वीं सदी के सिख योद्धा सरदार बघेल सिंह द्वारा दिल्ली में लाल किले की प्राचीर से निशान साहिब - खालसा पंथ के पवित्र प्रतीक - के उद्घोष की याद में मनाया जाता है। इसके बारे में यहां और यहां पढ़ें।

Tags:

Related Stories