HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

चेन्नई में जब्त मांस की तस्वीर झूठे दावों के साथ वायरल

बूम ने मोतिहारी के सहायक पुलिस अधीक्षक से बात की जिन्होंने इस बात की पुष्टि की कि यह घटना मोतिहारी की नहीं है

By - Saket Tiwari | 6 Dec 2019 5:09 PM IST

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसके साथ दावा किया जा रहा है की मोतिहारी बिहार में 500 किलो कुत्ते का मांस बरामद हुआ है | तस्वीर पर लिखा गया है: "मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर कल 500 किलो (कुत्ते का मास पकडा गया) जो जयसवाल, बच्चन, और मोतिहारी की होटल मे सप्ल्य किया जा रहा था।" (Sic)

आपको बता दें की यह दावा फ़र्ज़ी है | 

बूम ने ऐसे कई प्रमाण पाए जिससे यह पता चलता है की ऐसी कोई घटना मोतिहारी में नहीं हुई थी |

फ़ेसबुक पोस्ट नीचे देखें और इसका आर्काइव्ड वर्शन यहाँ देखें | फ़ेसबुक पर 'मुज़फ़्फ़रपुर आज तक' नामक एक पेज ने समान दावों के साथ यही तस्वीर शेयर की है |

Full View


Full View

यह पोस्ट में देखा जा सकता है की अधिकारियों का एक समूह मरे हुए जानवरों का मुआयना कर रहा है | यह रेलवे स्टेशन पर हो रहा है | एक शख़्स ने हाथ में मरे हुए जानवर के शरीर को पकड़ा हुआ है जिससे देखकर अंदाजा नहीं लगाया जा सकता की जानवर किस प्रजाति का है |

सोशल मीडिया पर पहले यही तस्वीर इन दावों के साथ वायरल हुई थी की: "आज नाशिक रोड पर 500 किलो कुत्ते का मांस पकड़ा गया..." | पुरानी पोस्ट नीचे देखें |


फ़ैक्ट चेक

बूम ने तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च पर डाला और पाया की घटना साल भर पुरानी है जो बिहार के मोतिहारी में नहीं बल्क़ि चेन्नई के एग्मोर रेलवे स्टेशन पर हुई थी | खोज के दौरान हमें द न्यूज़ मिनट के दो लेख मिले जो इस घटना के बाद प्रकाशित हुए थे | यह मांस मन्नारगुडी-भगत की कोठी वीकली एक्सप्रेस से उतरे सामान में मिला था | वायरल तस्वीर के अलावा एक और तस्वीर प्रकाशित कि गयी है जिसमें 'चेन्नई एग्मोर' नाम देखा जा सकता है | हालांकि पहले इस बात का भ्रम था कि यह मांस कुत्तों का हो सकता है परन्तु बाद में अधिकारीयों ने इस बात कि पुष्टि की कि मांस बकरे या भेंड़ों का था | 


द न्यूज़ मिनट के मुताबिक, जब एग्मोर रेलवे स्टेशन पर करीब 2,100 किलो सड़ता हुआ मांस बरामद हुआ तब लोगों में भ्रम था की यह कुत्ते का मांस था परन्तु इस घटना के पांच दिन बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारीयों ने पुष्टि की थी की यह बकरे या भेंड़ का मांस था | अधिकारियों ने इस बात कि चिंता भी जताई थी कि यह बिना किसी बूचड़खाने के चिन्ह के साथ आया था | इसका मतलब यह था कि मांस गैरकानूनी तरीकों से सप्लाई किया जा रहा था जिससे निपटना उनकी प्राथमिकता थी |

द न्यूज़ मिनट का स्क्रीनशॉट

बूम ने मोतिहारी के सहायक पुलिस अधीक्षक से भी बात की जिन्होंने इस बात की पुष्टि की कि यह घटना मोतिहारी कि नहीं है |

मुख्य धारा के मीडिया संस्थानों ने भी इस घटना के बाद न्यूज़ प्रकाशित कि थी | आप नीचे देख सकते हैं |

Full View

Tags:

Related Stories