फैक्ट चेक

क्या शाहरुख़ खान को जिओ के ऐड से निकाला गया है? जानिए फ़र्ज़ी ट्विटर एकाउंट्स का गोरखधंधा

बूम ने पाया की ये हैंडल ट्वीट्स के ज़रिये मुख्यतः चीन-निर्मित सामानों और बॉलीवुड के 'खान' गैंग पर बैन की मांग करता है

By - Sumit | 30 Jun 2020 5:25 PM IST

क्या शाहरुख़ खान को जिओ के ऐड से निकाला गया है? जानिए फ़र्ज़ी ट्विटर एकाउंट्स का गोरखधंधा

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के चेयरमैन और डायरेक्टर मुकेश अम्बानी के नाम से चल रहे एक फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल से फ़िल्म अभिनेता शाहरुख़ खान पर किया गया एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है | @Realmukeshamban नामक ट्विटर हैंडल से 20 जून को किया गया ये ट्वीट कहता है 'मैं अपनी Jio सिम के एड से शाहरुख खान को निकाल रहा हूँ। आपकी क्या राय है बताईये!!' | इस ट्वीट को करीब पचास हज़ार से ज़्यादा 'likes' और दस हज़ार से ज़्यादा 'retweetes' मिलें हैं |

आपको बता दें की ये ट्विटर अकाउंट फ़र्ज़ी है और मुकेश अम्बानी की कोई ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट नहीं है | ना ही ऐसी कोई खबर किसी मीडिया आउटलेट ने छापी है |

ट्विटर अकाउंट पर मौजूद इन्फॉर्मेशन के अनुसार ये अकाउंट जून 2020 में बना है और रिपोर्ट लिखे जाने तक इस से 36 ट्वीट्स किये गए हैं | इनमे से कई ट्वीट्स में चीन के सामान और बॉलीवुड के 'खान' गैंग के बहिष्कार की मांग की गयी है | ट्विटर अकाउंट पर अंग्रेजी में लिखा गया है 'चेयरमैन और डायरेक्टर, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ | ये अकाउंट मुकेश अंबानी के मीडिया पैनल टीम को हैंडल करता है ' |

(English: Chairman and director of reliance industries. This account is handling mukesh ambani's media panel team.)


ऐसे मैसेजेस फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या के बाद से काफ़ी वायरल हो रहे हैं | शाहरुख़ खान पहले भी ऐसे 'बहिष्कार' वाले फ़र्ज़ी मैसेजेस के केंद्र में आ चुके हैं |

पढ़ें क्या शाहरुख़ खान बड़े पर्दे पर टीपू सुल्तान का किरदार निभाने वाले हैं?

सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या के बाद से बनाये गए इस ट्विटर अकाउंट से मुख्यतः दो तरह के ट्वीट्स किये गए हैं - चीन में निर्मित वस्तुओं पर बैन या बॉलीवुड में खान गैंग पर बैन लगाने की मांग | नीचे ट्वीट्स देखें और यहां और यहां उनके आर्काइव्ड वर्ज़न्स देखें | प्रोफ़ाइल का आर्चिव यहाँ देखें |



इस फ़र्ज़ी ट्वीट के स्क्रीनशॉट्स फ़ेसबुक पर ऐसे ही दावों के साथ काफ़ी वायरल हैं | आर्काइव्ड वर्शन यहां देखें | 


ट्विटर पर भी ये फ़र्ज़ी खबर इस सन्देश के साथ वायरल है 'समाचार है कि रिलायंस ने शाहरुख खान को jio सिम के एड से निकाल दिया गया है, और उसकी जगह "अक्षय कुमार" को "सेलेक्ट" किया गया है- -##BoycottKhans' I



फ़ैक्ट चेक

बूम ने पाया की जिस अकाउंट से ये ट्वीट किया गया है वो एक वेरिफ़ाइड अकाउंट नहीं है - यानी की उसे ट्विटर द्वारा ब्लू टिक नहीं दिया गया है जो अन्य वेरीफ़ाइड एकाउंट्स को मिलता है |

अंबानी के नाम से बूम ने और कई ट्विटर हैंडल्स पाएं जिनमे से कुछ ने खुद को फ़ैन पेज बताया है तो वहीँ अन्य ने डिस्क्रिप्शन में 'चेयरमैन रिलायंस इन्फ़ो' (Chairman Reliance Jio) लिख रखा है |





हमने काफ़ी मीडिया रिपोर्ट्स भी खंगाले मगर हमें ऐसा कोई रिपोर्ट नहीं मिला जो ये दावा करता हो की शाहरुख खान को जिओ के 'ऐड' से निकाला गया है |

बूम ने इसके बाद रिलायंस जिओ के ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल पर भी इस खबर के बारे में और जानकारी ढूंढने की कोशिश की पर हमें ऐसा कोई ट्वीट या रिपोर्ट नहीं मिला जो इस अफ़वाह की पुष्टि करता हो |

Tags:

Related Stories