सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं का एक वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो बीजेपी की मुख्यमंत्री परिषद की बैठक का है, जो नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में 27-28 2024 जुलाई को हुई थी. इस वीडियो को शेयर कर सोशल मीडिया यूजर दावा कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन नहीं किया.
बता दें कि बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों-उपमुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बीजेपी के शीर्ष नेता इस बैठक में शामिल हुए थे.
बूम की जांच में वायरल वीडियो अधूरा पाया गया. मूल वीडियो में देखा जा सकता है कि योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का अभिवादन किया है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद से ही प्रदेश की राजनीति गर्म है. बीते दिनों मुख्यमंत्री को बदलने की चर्चा भी जोरों पर थी. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने इन अफवाहों को और बल दिया था. मौर्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, 'संगठन सरकार से बड़ा है, हमेशा से था और रहेगा.' इसके बाद योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य के बीच राजनीतिक खींचतान को लेकर भी अटकलें तेज होने लगीं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, 'अच्छा, तो अब नमस्ते प्रणाम भी बंद हो गया? वैसे BJP की मीटिंग में इतना मातम मायूसी का माहौल क्यों?' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
अच्छा, तो अब नमस्ते प्रणाम भी बंद हो गया?
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) July 28, 2024
वैसे BJP की मीटिंग में इतना मातम मायूसी का माहौल क्यों? pic.twitter.com/YyW1o67nCV
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी यही वीडियो इसी दावे से वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
फैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो की जांच के लिए इसके कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया. हमें इससे जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं, जिसमें बीजेपी के मुख्यमंत्री परिषद की बैठक का वीडियो शेयर किया गया है.
न्यूज चैनल टाइम्स नाउ ने 28 जुलाई को इस मीटिंग का वीडियो एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंदर आते ही बाकी अन्य नेताओं के साथ योगी आदित्यनाथ भी उनका अभिवादन करते हैं.
#PMModi meets BJP CMs and Deputies
— TIMES NOW (@TimesNow) July 28, 2024
There was an attempt made by the leaders of Congress to say that there was a rebellion brewing within the BJP...: @SagarikaMitra26 explains. pic.twitter.com/2D6tBpEQbS
इसके अलावा हमने वायरल वीडियो की सत्यता जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल की भी पड़ताल की. प्रधानमंत्री मोदी के यूट्यूब चैनल पर हमें मुख्यमंत्री परिषद की बैठक का वीडियो मिला, जिसकी हेडिंग थी, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में भाग लिया.' (हिंदी अनुवाद)
इस वीडियो के शुरुआत में ही साफ देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री मोदी जैसे ही कमरे में दाखिल होते हैं, वहां मौजूद योगी आदित्यनाथ सहित सभी नेता हाथ जोड़कर उनका अभिवादन करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी भी सभी नेताओं का हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार करते हैं. हालांकि, जब पीएम मोदी हाथ जोड़ते हैं, तब तक योगी आदित्यनाथ अपना हाथ नीचे कर चुके होते हैं. वायरल वीडियो में मूल वीडियो के इसी पार्ट को क्रॉप कर शेयर किया जा रहा है.
(पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मौजूद वीडियो का स्क्रीनशॉट)