यूपी में बुर्का पहने पकड़े गए रेप के आरोपी का मुस्लिम होने का सांप्रदायिक दावा गलत है
राजस्थान पुलिस ने बूम से पुष्टि की कि आरोपी का नाम राजेंद्र सिसोदिया उर्फ रामभरोसी है और वह हिंदू है.

उत्तर प्रदेश के वृंदावन में बुर्का पहने पकड़े गए रेप के आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा किया जा रहा है आरोपी शख्स मुस्लिम है.
बूम ने जांच में पाया कि शख्स के मुस्लिम होने का दावा गलत है. आरोपी का नाम रामभरोसी उर्फ राजेंद्र सिसोदिया है और वह राजस्थान का रहने वाला है. राजस्थान पुलिस ने बूम से पुष्टि की कि आरोपी हिंदू है वह बुर्का पहनकर महिला के भेष में उत्तर प्रदेश के वृंदावन में छिपा हुआ था.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल
फेसबुक पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘हिजाब उतरते ही मुस्लिम आरोपी पकड़ा गया, वृंदावन में बुर्का पहने हुए रेप का आरोपी गिरफ्तार. इनामी बदमाश ने राजस्थान के धौलपुर में नाबालिग लड़की का नौकरी दिलाने के बहाने किया था रेप. हिंदुओं आप मानते बुर्के की आड़ में घटिया काम हो रहे?’ एक्स (आर्काइव लिंक) पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है
पड़ताल में क्या क्या मिला?
मीडिया रिपोर्ट में आरोपी का नाम राजेंद्र सिसोदिया
आजतक की 31 दिसंबर 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान पुलिस ने रेप के आरोपी राजेंद्र सिसोदिया को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन से गिरफ्तार किया था. आरोपी अपनी पहचान छिपाने के लिए मुस्लिम महिला के रूप में बुर्का पहनकर रह रहा था. उसपर 15 दिसंबर 2025 को राजस्थान के धौलपुर में नौकरी का लालच देकर 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में धौलपुर एसपी विकास सांगवान के हवाले से बताया गया कि राजेंद्र सिसोदिया एक शातिर अपराधी है. वह आरएसी बटालियन में तैनात था. लेकिन पॉक्सो, अपहरण और मारपीट जैसी वारदातों के कारण उसे पहले ही बर्खास्त किया जा चुका था. आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर, डिप्टी एसपी और पुलिस का अधिकारी बनकर नाबालिग लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर शिकार बनाता था. उसके खिलाफ कुल 5 मामले दर्ज हैं.
आजतक, दैनिक भास्कर, एनडीटीवी और न्यूज18 हिंदी सहित कई अन्य मीडिया रिपोर्ट में भी इसी जानकारी के साथ आरोपी का नाम राजेंद्र सिसोदिया ही बता गया.
राजस्थान पुलिस ने वायरल सांप्रदायिक दावे का खंडन किया
धौलपुर पुलिस के फेसबुक पोस्ट में पुलिस अधिकारी की बाइट में यही जानकारी शेयर करते हुए आरोपी का नाम राजेंद्र प्रसाद बताया गया.
मामला धौलपुर जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र होने के कारण बूम ने कोतवाली धौलपुर के इंचार्ज वीरेंद्र सिंह से संपर्क किया. उन्होंने वायरल सांप्रदायिक दावे का खंडन करते हुए कहा, "आरोपी हिंदू है उसका नाम राजेंद्र सिसोदिया उर्फ रामभरोसी है. वह अपनी पहचान छिपाने के लिए बुर्का पहनकर महिला के भेष में रहा था."




