फैक्ट चेक

कतर ने ट्रंप को अपशब्द लिखा विमान गिफ्ट नहीं किया, वायरल वीडियो एडिटेड है

बूम ने पाया कि 6 साल पुराने वीडियो को एडिट कर के शेयर किया गया है.

By -  Jagriti Trisha |

14 May 2025 8:17 PM IST

Qatar gave Trump a plane with an abusive message written on it fact check

सोशल मीडिया पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रंप एक विमान की सीढ़ियों पर चढ़ते हुए दिख रहे हैं. इस विमान के दरवाजे के पास अपशब्द लिखा नजर आ रहा है.

इसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह अपशब्द लिखा हुआ विमान कतर सरकार द्वारा ट्रंप को उपहार में दिया गया है. 

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप आजकल तीन खाड़ी देशों के दौरे पर हैं. रियाद में अमेरिका और गल्फ कॉर्पोरेशन काउंसिल (GCC) के बीच गल्फ समिट में हिस्सा लेने के बाद ट्रंप कतर पहुंचेंगे.

इसी बीच खबर है कि कतर सरकार उन्हें 400 मिलियन डॉलर की लग्जरी विमान बोइंग 747-8 गिफ्ट कर रही है. ट्रंप ने भी अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट से इस खबर की पुष्टि की और लिखा, 'बोइंग 747 यूनाइटेड स्टेट एयर फोर्स/ डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस को दिया जा रहा है, मुझे नहीं...केवल एक मूर्ख ही इस उपहार को स्वीकार नहीं करेगा.'

हालांकि बूम ने फैक्ट चेक के दौरान पाया कि वायरल वीडियो का इससे कोई संबंध नहीं है. यह वीडियो 6 साल पुराना है और इसमें विमान पर अपशब्द नहीं लिखा है.

एक्स पर दक्षिणपंथी यूजर जितेंद्र प्रताप सिंह ने विमान पर लिखे अपशब्द का जिक्र करते हुए इसके साथ दावा किया कि ट्रंप को 400 मिलियन डॉलर का यह लग्जरी विमान कतर सरकार द्वारा उपहार में दिया गया है.


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

सुदर्शन न्यूज के पत्रकार सागर कुमार ने भी इस फर्जी वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया है.


पोस्ट का आर्काइव लिंक.



फैक्ट चेक: विमान पर लिखे अपशब्द एडिटेड हैं

वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें The Independent और BBC News के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 5 अक्टूबर 2018 का अपलोड किया गया वीडियो मिला.

असल में इस वीडियो में ट्रंप के एयरफोर्स विमान पर चढ़ते समय उनके जूते पर टॉयलेट पेपर चिपका नजर आया था जिस वजह यह उनके लिए असहज लम्हा बन गया. तब न्यूज आउटलेट ने इसी संबंध में वीडियो को प्रकाशित किया था.

बीबीसी की डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, तब ट्रंप मिनेसोटा में 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' रैली के लिए जा रहे थे. इसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि विमान पर अपशब्द नहीं बल्कि अंग्रेजी में "United.." लिखा नजर आ रहा है. इससे यह भी पता चलता है कि यह कतर का नहीं बल्कि अमेरिकी विमान है.

Full View


नीचे वायरल वीडियो और मूल वीडियो के बीच तुलना देखी जा सकती है.



इसके अलावा हमने पाया कि वायरल वीडियो में @PaulleyTicks का वाटरमार्क है. जांच करने पर हमें @PaulleyTicks के एक्स अकाउंट पर शेयर किया यही वीडियो मिला, जिसके रिप्लाई में @PaulleyTicks ने बताया था कि यह असली नहीं है. @PaulleyTicks एक मीम आकाउंट है, इसपर तंज वाले और अन्य एडिटेड वीडियो देखे जा सकते हैं.



Tags:

Related Stories