HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

विराट कोहली से माफ़ी मांगने को लेकर नवीन उल हक़ का फ़र्ज़ी बयान वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया वायरल दावा फ़र्ज़ी है. नवीन उल हक़ ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.

By - Sachin Baghel | 26 May 2023 4:53 PM IST

आईपीएल का 16वां सीजन अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. एलएसजी के गेंदबाज नवीन-उल-हक़ के नाम से एक ट्ववीट वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि नवीन उल हक़ ने विराट कोहली से माफ़ी मांग ली है और खुद को कोहली के पैरों की धूल के बराबर बताया है. एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस (एमआई) ने लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) को हराकर टूर्नामेंट्स से बाहर कर दिया. जिसके बाद नवीन की प्रेस कॉन्फ्रेंस का बताकर यह बयान ट्वीट के रूप में वायरल हो रहा है.

दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (आरसीबी) और एलएसजी के बीच हुए मैच में विराट कोहली और नवीन उल हक़ के बीच कहासुनी हो गयी थी. मैच के बाद हाथ मिलते वक्त नवीन ने विराट का हाथ झटक दिया था जिससे यह मामला और गरमा गया. एलएसजी के मेंटर गौतम गंभीर भी मैदान पर आये, उनके और विराट कोहली के बीच गुस्से में कुछ बातचीत हुई थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर यह मामला छाया रहा. कई मैच में मैदान पर गौतम गंभीर और नवीन को विराट कोहली के फैन्स ने ट्रोल करने की कोशिश की. 

इसी सन्दर्भ में सोशल मीडिया यूज़र्स उपरोक्त ट्वीट को वायरल कर रहे हैं.   

बूम ने अपनी जांच में पाया वायरल दावा  फ़र्ज़ी है. नवीन उल हक़ ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. 

मुफद्दल वोहरा (Mufaddal Vohra) नाम के एक ट्विटर यूज़र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, "नवीन उल हक ने कहा, "मैं विराट कोहली सर से माफी मांगता हूं। वह क्रिकेट के ब्रांड हैं और मैं उनके पैरों की धूल भी नहीं हूं।"


आर्काइव वर्जन यहां देखें 

फेसबुक पर भी अनेक यूज़र्स द्वारा इसी दावे से नवीन उल हक़ की तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसे यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. 



फ़ैक्ट चेक 

बूम ने सबसे पहले वायरल दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स से इंटरनेट पर सर्च किया तो विराट कोहली से माफ़ी मांगने को लेकर नवीन उल हक़ के बयान के साथ कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली. मीडिया विराट कोहली और क्रिकेट से जुड़ी हर छोटी-सी बात को तवज्जों देता हैं. अगर नवीन उल हक़ ने विराट को लेकर ऐसा कोई बयान दिया होता तो अवश्य ही मीडिया कवर करता लेकिन हमें कोई रिपोर्ट नहीं मिली. जब विराट कोहली और नवीन उल हक़ के बीच नोकझोक हुई थी उसके बाद कई दिनों तक मीडिया में यह मुद्दा छाया रहा था.

इसके बाद हमने नवीन उल हक़ के इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट को देखा कि कहीं इस सम्बन्ध में वहां कुछ मिल जाए, लेकिन हमें वायरल दावे के सन्दर्भ कुछ भी नहीं मिला. हमें ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली जिसमें नवीन ने कोहली से माफ़ी मांगी हो. नवीन की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट आईपीएल के इस सीजन में उनका सफर ख़त्म होने पर एलएसजी के खिलाड़ियों, प्रबंधन और दर्शकों को सहयोग करने के लिए शुक्रिया कहते हुए था.


हमने ट्विटर पर भी नवीन उल हक़ के अकाउंट को खोजा लेकिन इस नाम के कई अकाउंट मिले और कोई भी वेरिफाइड नहीं था. एक अकाउंट जिसे इंटरनेशनल क्रिकेट काउन्सिल (ICC) द्वारा फॉलो किया गया था, हमें असल अकाउंट लगा. हालाँकि हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं. इस अकाउंट पर भी विराट कोहली से माफ़ी मांगने को लेकर कोई ट्वीट नहीं था. 

इसके बाद बूम ने वायरल ट्वीट की पड़ताल की तो पाया कि मुफद्दल वोहरा (Mufaddal Vohra) नाम के जिस यूज़र ने नवीन उल हक़ का बयान बताकर ये दावा ट्वीट किया वह एक पैरोडी अकाउंट है. मुफद्दल वोहरा (Mufaddal Vohra) नाम के एक क्रिकेट फैन की नक़ल कर उसने यह अकाउंट बनाया है. नीचे दोनों प्रोफाइल को देख सकते हैं.



मुफद्दल वोहरा के वेरिफाइड अकॉउंट को खंगाला तो हमें हाल में नवीन उल हक़ को लेकर एक ट्वीट मिला, जिसमें नवीन ने ग्राउंड में उनके सामने विराट कोहली के नाम के नारे लगने पर कहा है कि, "मुझे यह पसंद है कि मैदान में कोई उसका या किसी खिलाड़ी का नाम चिल्लाये. मैं इसका आनंद लेता हूं. यह मुझे अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का जुनून देता है."


वायरल बयान के बारे में बूम ने नवीन उल हक से संपर्क किया. एक ईमेल के जवाब में उनके प्रवक्ता ने कहा, "नवीन ने कभी भी अपने वेरिफाइड सोशल मीडिया खातों से किसी भी चीज़ पर कोई बयान नहीं दिया है. इसलिए मीडिया में क्या चल रहा है उससे हमें कोई मतलब नहीं है."

उपरोक्त पड़ताल से स्पष्ट होता है कि नवीन उल हक़ ने विराट कोहली से माफ़ी मांगने के सम्बन्ध में कोई बयान नहीं दिया है.

क्या इमरान खान ने गिरफ़्तारी से पहले पाकिस्तान सरकार के साथ किया था यह करार? फ़ैक्ट चेक 

Tags:

Related Stories