HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

नीतीश कुमार को चुनौती देते डेप्युटी सीएम का यह वीडियो पुराना है

बूम ने पाया कि यह वीडियो सितंबर 2022 का है. तब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री थे.

By -  Rohit Kumar |

25 July 2025 9:48 PM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वह नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. यूजर इस वीडियो को हालिया बताते हुए सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. 

बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो सितंबर 2022 का है, तब विजय सिन्हा बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता थे. इसका बिहार के हालिया सियासी घटनाक्रम से कोई संबंध नहीं है.  

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो वायरल है. इसमें विजय सिन्हा कहते हैं, “मुख्यमंत्री जी आपका अंतिम समय आ चुका है. बिहार में इस कुशासन का, इस गुंडाराज का अंत होगा. और गुंडाराज के विरुद्ध लखीसराय से शंखनाद करता हूं कि जब तक आपके राज को समाप्त नहीं करेंगे, अंतिम दम तक हम लड़ाई लड़ेंगे."

फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘इन्होंने भी लखीसराय से शंखनाद कर कह दिया कि इस बार इस सरकार को और गुंडाराज को खत्म करना है. अब तो आप लोग मान लीजिये कि इस सरकार में गुंडाराज है और इस निक्कमी और खटारा सरकार को किसी भी हालात में बदलना है.’

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कुख्यात चंदन मिश्रा की पारस हॉस्पिटल में हत्या से बौखलाए और मुफ्त बिजली योजना पर भड़के विजय सिन्हा ने ऐलान किया कि जब तक गुंडाराज का खात्मा नहीं होगा, तब तक कुशासन बाबू के विरुद्ध ऐलान ए जंग जारी रहेगा. 2025 नीतिश कुमार फिनिश’.

पड़ताल में क्या मिला:

1. वीडियो 2022 का है

वायरल वीडियो में लखीसराय लाइव नाम का एक वाटरमार्क है. बूम को वीडियो की पड़ताल करने पर Lakhisarai Live नाम के यूट्यूब चैनल पर 11 सितंबर 2022 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला. इस वीडियो में 11:44 के टाइमफ्रेम से वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है.

इस वीडियो का शीर्षक है, “नेता प्रतिपक्ष के विधानसभा क्षेत्र में बड़ी घटना, सरकार पर जमकर बरसे विजय कुमार सिन्हा ”

तब बीजेपी बिहार के एक्स हैंडल ने भी विजय सिन्हा का यह वीडियो शेयर किया था. वीडियो के साथ पोस्ट के कैप्शन में विजय सिन्हा के हवाले से लिखा गया, "मुख्यमंत्री जी आपका अंतिम समय आ गया है, बिहार में कुशासन और गुंडाराज का अंत होगा. इसके विरूद्ध मैं लखीसराय से शंखनाद करता हूं, जब तक आपके राज को समाप्त नहीं करेंगे अंतिम दम तक लड़ाई लड़ेंगे."

2. तब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष थे विजय सिन्हा

बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा लखीसराय निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं. पूर्व में वह बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष थे और तत्कालीन महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना कर रहे थे.

विजय कुमार सिन्हा जनवरी 2024 तक विपक्ष के नेता रहे. इसके बाद जेडीयू के INDIA गठबंधन से अलग होकर एनडीए के साथ आने पर नई सरकार का गठन हुआ और नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वहीं विजय कुमार सिन्हा ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

Tags:

Related Stories