सोशल मीडिया पर एक कार का रैश ड्राइविंग करते हुए एक व्यक्ति को कुचलने की घटना का वीडियो इस गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि यह दिल्ली की घटना है.
बूम ने अपनी जांच में इस दावे को फ़र्जी पाया. असल में यह 3 दिसंबर 2022 की मेक्सिको की घटना है, जहां मेटेपेक शहर में कार चालक ने एक व्यक्ति को दो बार टक्कर मारने की कोशिश की, जिसके बाद उस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया था.
वीडियो में कार चालक और एक व्यक्ति की बीच झड़प हो रही है, जिसके बाद कार चालक व्यक्ति को कार से टक्कर मारने की कोशिश कर रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इसे दिल्ली का मानकर शेयर कर रहे हैं.
एक फेसबुक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'रोड रेज दिल्ली.'
फेसबुक पर अन्य यूजर्स ने भी वीडियो को इसी मिलते-जुलते कैप्शन के साथ शेयर किया है. यहां, यहां, यहां देखें.
फैक्ट चेक
हमने वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा तो पाया कि उसमें चालक बाईं ओर ड्राइविंग सीट पर बैठा है, जिसका अर्थ है कि यह वीडियो भारत का नहीं है क्योंकि भारत में ड्राइविंग सीट दाईं ओर होती है. इससे हमें आशंका हुई कि इसके साथ किया जा रहा दावा गलत है.
फिर हमने वीडियो के की-फ्रेम को निकालकर गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया. वहां हमें ऐसे कई पोस्ट्स मिले, जिसमें वीडियो को मेक्सिको का बताया गया था. RawNews1st नाम के एक्स हैंडल पर 5 दिसंबर 2022 को इस वीडियो को पोस्ट करते हुए मेक्सिको का जिक्र किया गया था.
यहां से हिंट लेते हुए हमने स्पेनिश भाषा में मेक्सिको और वीडियो से संबंधित कुछ कीवर्ड्स सर्च किए. इसके जरिए हमें मीडिया आउटलेट्स में स्पेनिश भाषा में कई न्यूज रिपोर्ट्स मिले.
EL Universal और Excelsior नाम के मिडिया आउटलेट्स के 4 दिसंबर 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, ये मेक्सिको के मेटेपेक शहर की 3 दिसंबर 2022 की घटना है. जहां कार चालक ने एक व्यक्ति को कुचलने की कोशिश की थी, जिसके बाद उस शख्स को अस्पताल ले जाया गया और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. इन दोनों ही रिपोर्ट्स में वायरल वीडियो से मिलती-जुलती तस्वीरें मौजूद हैं.
हमें यूट्यूब पर भी इस घटना की रिपोर्टिंग करते हुए एक मिडिया आउटलेट, MILENIO के हैंडल पर 6 दिसंबर 2022 का अपलोड किया हुआ यह वीडियो मिला.
आगे हमें मेक्सिको राज्य के सुरक्षा सचिव के फेसबुक पेज पर भी इससे संबंधित स्पेनिश भाषा में एक बयान मिला, जिसमें बताया गया था कि कैसे घटना में शामिल लोगों को संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और चोट पहुंचाने के आरोप में हिरासत में लिया गया.
इससे स्पष्ट है कि वायरल वीडियो का संबंध दिल्ली से नहीं है. यह घटना मेक्सिको के मेटेपेक शहर की है. जहां एक कार चालक, एक शख्स को कार से कुचलने की कोशिश की थी.