सोशल मीडिया पर बिहार में वोट चोरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में विरोध-प्रदर्शन और चुनाव रद्द किए जाने के दावे से एक वीडियो वायरल है. वीडियो में अधिवक्ताओं के एक समूह को चलते हुए और अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो इलाहाबाद उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के चुनाव से जुड़ा है. वीडियो में चुनाव के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
हाल ही में बिहार में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस ने 202 सीटें जीतकर बहुमत प्राप्त किया है. जनता दल यूनाइटेड के नीतीश कुमार ने 20 नवंबर 2025 को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर लिखा है, 'चुनाव रद्द होगा : सुप्रीम कोर्ट, वोट चोरी के खिलाफ'. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, 'अच्छा कदम दोस्तों आप क्या कहते हो ? चुनाव रद्द होना चाहिए?' आर्काइव लिंक
इंस्टाग्राम पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें आदित्य हंटर नाम से संचालित इंस्टाग्राम अकाउंट पर 22 नवंबर 2025 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. अकाउंट के बीओ में दी गई जानकारी के अनुसार आदित्य सिंह हंटर उच्च न्यायालय इलाहाबाद में अधिवक्ता हैं. हमें एक अन्य अधिवक्ता अभिजीत निषाद के इंस्टाग्राम अकाउंट से 20 अक्टूबर 2025 को शेयर किया गया मूल वीडियो भी मिला, जिसमें वायरल वीडियो के दोनों विजुअल मौजूद हैं.
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के बार एसोसिएशन चुनाव से जुड़ा वीडियो
वायरल वीडियो के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने अधिवक्ता आदित्य सिंह से संपर्क किया. आदित्य ने बूम को बताया कि वीडियो जुलाई 2025 का है और इलाहाबाद उच्च न्यायालय में बार एसोसिएशन के चुनाव से जुड़ा है. वीडियो में दिख रहे लोग इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता हैं. वीडियो में बार एसोसिएशन के प्रत्याशी चुनाव प्रचार कर रहे हैं और वोट की अपील के लिए परिसर में घूम रहे हैं.
आदित्य ने बूम से बात करते हुए कहा, "वीडियो गलत दावे से शेयर किया जा रहा है. मुझे इस बात का खेद है कि हमारे वीडियो का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है और आमजन को भ्रमित किया जा रहा है. इन लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए.'
जुलाई 2025 में हुआ था चुनाव
जुलाई 2025 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन का चुनाव हुआ था. इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर राकेश पांडे बबुआ और महासचिव पद पर अखिलेश शर्मा निर्वाचित हुए थे. चुनाव में अध्यक्ष, सचिव समेत 28 पदों के लिए कुल 201 प्रत्याशियों ने चुनाव में सहभागिता की थी.


