HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

चीन स्थित पुल के वीडियो लद्दाख NH 44 के दावे से हो रहे वायरल

बूम ने पाया कि न्यू लद्दाख स्थित नेशनल हाइवे 44 के नाम पर शेयर किए जा रहे ब्रिज चीन में स्थित हैं.

By -  Jagriti Trisha |

14 Oct 2024 6:57 PM IST

लद्दाख स्थित नेशनल हाइवे 44 के दावे से अलग-अलग पुलों के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. बूम ने अपनी पड़ताल के दौरान पाया कि ये वीडियो चीन स्थित पुल के हैं, जिन्हें गलत तरीके से भारत का बताकर शेयर किया जा रहा है.

गौरतलब है कि NH-44, जिसे इसके पुराने नाम NH-7 से भी जाना जाता है. यह भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग है. यह जम्मू -कश्मीर के उत्तरी सिरे श्रीनगर से भारत के दक्षिणी सिरे कन्याकुमारी तक को जोड़ता है. NH-44 कुल 11 भारतीय राज्यों- जम्मू -कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु से होकर गुजरता है.

नीचे हमने नेशनल हाइवे 44 के नाम पर शेयर किए जा रहे है वीडियो क्लिप्स की एक-एक कर पड़ताल की है.

क्लिप: एक 


पोस्ट का लिंक/आर्काइव लिंक

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें चीन की न्यूज एजेंसी 'चाइना डेली' के आधिकारिक एक्स पर समान विजुअल वाला एक पोस्ट मिला. चाइना डेली के मुताबिक यह चीन के सिचुआन प्रांत में स्थित 'याक्सी हाईवे' है. इसे 'स्काई लैडर हाईवे' के नाम से भी जाना जाता है.


इस पुल से संबंधित रिपोर्ट यहां, यहां और यहां देखी जा सकती है. china.org.cn के एक लेख के अनुसार, याक्सी हाइवे दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में याआन और शीचांग को जोड़ता है. इस हाइवे की लंबाई 240 किलोमीटर है. 

क्लिप: दो


पोस्ट का लिंक/ पोस्ट का आर्काइव लिंक.

फैक्ट चेक

दूसरी क्लिप के कीफ्रेम रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें कई ऐसे सोर्स मिले जिनमें बताया गया कि यह चीन का 'बेइपानजियांग ब्रिज' है, जो युन्नान और गीझोऊ प्रांतों को जोड़ता है. 

Full View

इस पुल के विजुअल्स के साथ संबंधित रिपोर्ट यहां, यहां और यहां देखी जा सकती है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन स्थित यह ब्रिज गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया के सबसे ऊंचे मोटरेबल ब्रिज के रूप में दर्ज है.

क्लिप : तीन 


पोस्ट का लिंक/ पोस्ट का आर्काइव लिंक.

फैक्ट चेक

तीसरे वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर m.ctrip.com पर हमें इस पुल के कई क्लिप मिले, जिनमें इसे चीन के सिदु नदी पर स्थित एनशी ब्रिज का बताया गया था.

atlasobscura.com के अनुसार, सिदु नदी पर बना यह पुल घाटी की तल से 1600 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और इसे इसे रॉकेट की मदद से बनाया गया था. 



चाइना डेली और बीबीसी अर्थ समेत कई मीडिया आउटलेट्स में चीन स्थित इस पुल के बारे में विस्तृत जानकारी मौजूद है.

Full View

 

इन रिपोर्ट्स से स्पष्ट है कि चीन स्थित पुलों के वीडियो को भारत का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

Tags:

Related Stories