गंगा घाट पर भव्य आरती के साथ 2 मिनट 49 सेकेंड तक निरंतर शंखनाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस गलत दावे से वायरल है कि महाकुंभ पर्व के उदघाटन समारोह में एक विश्व कीर्तिमान स्थापित किया गया.
बूम ने पाया कि 2 मिनट 49 सेकेंड तक का निरंतर शंखवादन का यह वीडियो वाराणसी का है. फरवरी 2023 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू काशी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा की आरती में शामिल हुई थीं. इसी दौरान वाराणसी के रामजनम योगी ने यह शंखवादन किया था.
फेसबुक पर एक यूजर ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'महाकुंभ पर्व के उदघाटन समारोह पर हुए शंखनाद ने एक विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है 2 मिनट 49 सेकेंड के निरंतर शंखवादन का. जय महादेव.'
फैक्ट चेक
हमने देखा कि वायरल वीडियो में VK News नाम का एक लोगो था. इसी से संकेत लेते हुए दावे से संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें VK News न्यूज के यूट्यूब चैनल पर 13 फरवरी 2023 को शेयर किया गया यही वीडियो मिल गया. इस वीडियो का टाइटल है - 'गंगा घाट पर भक्त ने बजाया ऐसा शंख.. राष्ट्रपति मुर्मू भी देखती रह गईं.'
हमने इससे संबंधित अन्य मीडिया रिपोर्ट सर्च कीं तो पाया कि 13 फरवरी 2023 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंची थीं. दैनिक जागरण और एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, 'राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू काशी के विश्वप्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर गंगा की आरती में शामिल हुई थीं. उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे.'
राष्ट्रपति के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी इस पूरे कार्यक्रम का वीडियो शेयर किया गया था. इसी गंगा आरती के दौरान वाराणसी के रामजनम ने यह शंख बजाया था.
हमें रामजनम के बारे में भी कुछ और मीडिया रिपोर्ट भी मिलीं. नवभारत टाइम्स की 19 जून 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक रामजनम वाराणसी के चौबेपुर के रहने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, नरेंद्र मोदी जब तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आए थे, तब भी रामजनम ने लगातार 2 मिनट 40 सेकंड तक शंख बजाया था.
एनडीटीवी इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया कि कि रामजनम राष्ट्रपति मुर्मू, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ और अमित शाह के अलावा विदेशी मेहमान जैसे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जापान के पूर्व पीएम व दिवंगत नेता शिंजो आबे को भी अपने शंखनाद से अचंभित कर चुके हैं.