सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने खुले मंच पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या (Keshav Prasad Maurya) को बेइज़्ज़त करते हुए फटकार लगा दिया.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा फ़र्ज़ी है.
क्या 'हमज़ा बिनलाज' ने बैंक से पैसे चुराकर अफ़्रीका और फ़िलिस्तीन में बांट दिया?
फ़ेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा, "सीखो कुछ उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से, खुले मंच पर मुख्यमंत्री योगी ने बेइज्जत कर फटकार दिया लेकिन मजाल है पार्टी के खिलाफ एक शब्द बोल दे"
पोस्ट यहां देखें
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के नाम से वायरल वीडियो का सच क्या है?
फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस नेता को मंच से डांट रहे हैं वो दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री विभ्राट चंद कौशिक है, ना कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या.
हमें अपनी जांच के दौरान यही वीडियो अमर उजाला के अधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 2 दिसंबर 2021 को अपलोड हुआ मिला. वीडियो के शीर्षक में ही बताया गया है कि बीजेपी नेता विभ्राट चंद कौशिक को मुख्यमंत्री योगी ने डांट लगाई.
आज तक और ज़ी न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो 29 नवंबर का है. मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर के बांसगांव विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम में पहुंचे थे. वो मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर बैठे थे. इस दौरान बीजेपी नेता विभ्राट चंद कौशिक उनके कानों में जाकर कुछ कहने की कोशिश कर रहे थे. तभी योगी आदित्यनाथ को गुस्सा आ गया और उन्होंने कौशिक को डांट दिया.
कौन हैं विभ्राट चंद कौशिक
विभ्राट चंद कौशिक गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष और महामंत्री भी रह चुके हैं. वो फिलहाल उत्तर प्रदेश राज्य युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष हैं यानी उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है. वो बीजेपी यूपी के चर्चित नेताओं में शुमार करते हैं.
इसके अलावा, हमें 30 नवंबर 2021 को ट्विटर पर शेयर किया गया वही वीडियो मिला, जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि कभी कभार भौकाल बनाने के चक्कर मे बेइज्जती हो जाती है. #गोरखपुर में नजदीकी दिखाने के चक्कर में #भाजपा नेता विभ्राट चंद कौशिक सार्वजनिक रूप से पा गए फटकार"
क्या अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर सपा जीती तो अयोध्या का नाम बदल दिया जायेगा?