दिल्ली की सीमाओं पर केंद्र द्वारा लागू तीन कृषि कानूनों का विरोध हो रहा है. इसी बीच अंतराष्ट्रीय रेसलर अंडरटेकर का एक फ़र्ज़ी ट्वीट वायरल है. इससे नेटिज़ेंस शेयर कर दावा कर रहे हैं कि अंडरटेकर किसान आंदोलन के समर्थन में उतरे हैं.
बूम ने पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट फ़र्ज़ी है. अंडरटेकर ने किसान आंदोलन से सम्बंधित अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है.
एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है. इसमें अंडरटेकर की ट्विटर प्रोफ़ाइल है और उसमें अंग्रेजी में ट्वीट की ही तरह लिखा है. इसका हिंदी अनुवाद है: "किसानों द्वारा उगाई गई फसलों के बिना हम अपने स्वस्थ शरीर के बारे में सोच भी नहीं सकते। किसानों का सम्मान और समर्थन करें। #FarmerProtest"
क्या इस वीडियो में नितिन गडकरी नरेंद्र मोदी की आलोचना कर रहे हैं?
इसके साथ कैप्शन में लिखा है: "लो जी ये भी किसानो के समर्थन में आ गए अब इनसे पंगा लेने कौन जा रहा है 1 और इंटरनेशनल बेज्जती"
नीचे पोस्ट्स देखें और इनके आर्काइव्ड वर्शन यहां, यहां और यहां उपलब्ध हैं.
पादरी या किसान? तमिलनाडु के पादरी की तस्वीरें फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि उनकी तस्वीर को सन्दर्भ के बाहर इस्तेमाल किया गया है. जबकि तस्वीर वास्तविक है, ट्वीट को फ़र्ज़ी तरीके से बनाया गया है.
हमनें अंडरटेकर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को खंगाला. हमें 17 दिसंबर 2020 को किया हुआ एक ट्वीट मिला जिसमें वायरल हो रहे फ़र्ज़ी ट्वीट में इस्तेमाल हुई तस्वीर थी.
यह ट्वीट एक सामाजिक कार्य के लिए शुरू की गयी मेक-ए-विश इनिशिएटिव का हिस्सा था. इस वास्तविक ट्वीट में दिया गया लिंक भी ओमेज़ वेबसाइट पर खुलता है. अब तक अंडरटेकर ने किसान आंदोलन के समर्थन में कोई बयान नहीं दिया है.
इसके अलावा हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें अंडरटेकर किसान आंदोलन के समर्थन में टिप्पणी करते है.
हमनें वायरल ट्वीट और वास्तविक ट्वीट की तुलना की. नीचे देखें.