फैक्ट चेक

उत्तर प्रदेश से राजस्थान ट्रेन से बुलडोजर भेजने का झूठा दावा वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि बुलडोजर ले जा रही ट्रेन का वायरल वीडियो आंध्र प्रदेश के तेनाली स्टेशन का 2 साल पुराना है.

By - Rohit Kumar | 8 Dec 2023 5:15 PM IST

उत्तर प्रदेश से राजस्थान ट्रेन से बुलडोजर भेजने का झूठा दावा वायरल

सोशल मीडिया पर बुलडोजर ले जाती दिख रही ट्रेन का एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहे टेक्ट्स में लिखा है, "यूपी से राजस्थान के लिए ट्रेन". वीडियो को सोशल मीडिया पर राजस्थान में हुई बीजेपी की जीत से जोड़ते हुए इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा कि बुलडोजर उत्तर प्रदेश से राजस्थान भेजे जा रहे हैं.  

बूम ने अपनी जांच में पाया कि बुलडोजर ले जा रही ट्रेन का वायरल वीडियो आंध्र प्रदेश के तेनाली स्टेशन का 2 साल पुराना है.

ग़ौरतलब है कि अभी नवंबर 2023 में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत हासिल की है.

वहीं यूपी में एक समय भाजपा की योगी सरकार ने प्रदेश में माफियों, अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर ताबड़तोड़ बुलडोजर से कार्रवाई की थी, जिसके कारण प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर बाबा भी कहा गया. इकॉनामिक टाइम्स की एक न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार न्यूज़ एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ ने बुलडोजर बाबा की छवि वाले सवाल पर अपना जवाब भी दिया था.

सोशल मीडिया यूज़र्स विधानसभा चुनाव में हुई बीजेपी की जीत पर राजस्थान में भी यूपी की तर्ज पर बुलडोजर कार्यवाही करने के दावे से जोड़ते हुए इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. 

एक X (पूर्व में ट्विटर) यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, " उत्तर प्रदेश से राजस्थान को ट्रेन रवाना हो चुकी है ।क्या ले जा रही है खुद देख लीजिए 😆🫣🫢🤣☕😉"



फे़सबुक पर भी इसी दावे के साथ ये वीडियो शेयर हो रहा है. 



फै़क्ट चेक

बूम ने अपनी जांच में पाया कि बुलडोजर ले जा रही ट्रेन का वायरल वीडियो आंध्र प्रदेश के तेनाली स्टेशन का 2 साल पुराना है.

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कीफ्रेम से रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें GopiRailworld  नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 26 नवम्बर 2021 को अपलोड किया गया एक मूल वीडियो मिला. इस वीडियो में 3 मिनट 23 सेकण्ड से 5 मिनट 53 सेकण्ड के बीच वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है.

Full View 


इस वीडियो के विवरण में बताया गया है कि "WAG-9H 31395 भिलाई" इंजन वाली BOMN ट्रेन बुलडोजर के साथ तेनाली जंक्शन पर पहुंच रही है.



हमने वीडियो के विवरण से संकेत लेते हुए गूगल पर सर्च किया. हमें Only in INDIA नाम के एक यूट्यूब चैनल पर आंध्र प्रदेश के तेनाली रेलवे स्टेशन का एक वीडियो मिला. जिसमें वायरल वीडियो के लंबे वर्जन वाले मूल वीडियो के दृश्यों को देखा जा सकता है. 

नीचे वायरल वीडियो के मूल वीडियो और Only in INDIA नाम के एक यूट्यूब चैनल के तेनाली स्टेशन के दृश्यों की तुलना की गई है. 





वायरल वीडियो के मूल वर्जन वाले वीडियो और Only in INDIA नाम वाले यूट्यूब चैनल के वीडियो से स्पष्ट है कि वीडियो आंध्र प्रदेश के तेनाली रेलवे स्टेशन का है. 

इसके अलावा हमें कोई भी ऐसी अधिकारिक या अनाधिकारिक न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें किसी भी तरह से बुलडोजर को यूपी से राजस्थान लाए जाने की बात कही गई हो. 

इसके अतिरिक्त, भौगोलिक लोकेशन के आधार पर भी उत्तर प्रदेश से राजस्थान जाने के लिए आंध्र प्रदेश से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा. आंध्र प्रदेश एक दक्षिण भारत का राज्य है, जबकि उत्तर प्रदेश और राजस्थान आपस में लगे हुए उत्तरी राज्य हैं. 

Tags:

Related Stories