HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

तुर्की भूकंप की तस्वीर कुपवाड़ा बताकर वायरल, 3 लोगों की मौत की ख़बर भी फ़र्ज़ी

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा की नहीं, बल्कि तुर्की की है और तीन लोगों की मौत का दावा भी फ़र्ज़ी है.

By - Mohammad Salman | 24 March 2023 5:04 PM IST

सोशल मीडिया पर एक क्षतिग्रस्त इमारत की तस्वीर वायरल है. इस तस्वीर को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा का बताया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि कुपवाड़ा में आए भूकंप से तीन लोगों की मौत हो गई.

हालांकि, बूम की जांच में सामने आया कि वायरल तस्वीर कुपवाड़ा की नहीं, बल्कि तुर्की की है और तीन लोगों की मौत का दावा भी फ़र्ज़ी है.

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान और उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किये गए थे. इसी पृष्ठभूमि में वायरल तस्वीर को शेयर किया जा रहा है.

न्यूज़ आउटलेट भारत 24 ने अपने 21 मार्च के ट्वीट में भूकंप से जुड़ी ख़बर देते हुए दावा किया. “जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में भूकंप से 3 लोगों की मौत.”

ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

एक ट्विटर यूज़र ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “जम्मू कश्मीर के करनाह कुपवाड़ा में 3 लोगों की मौत.”

(मूल टेक्स्ट: 3 people killed in Karnah Kupwara, indian occupied Jammu kashmir.)

ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें

फ़ेसबुक पर बड़ी संख्या में यूज़र्स तस्वीर को इसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं.

एक यूज़र ने तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, “कश्मीर के करना कुपवाड़ा में भूकंप से 3 लोगों की मौत, अल्लाह हिफाजत फरमाये आमीन.”


पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.

बस ड्राईवर की सीट पर बैठने की ज़िद करती महिला का स्क्रिप्टेड वीडियो वायरल

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने सबसे पहले वायरल हो रही तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च पर खोजा तो यह तस्वीर NBC न्यूज़ की 6 फ़रवरी 2023 की एक रिपोर्ट में मौजूद मिली.

इस रिपोर्ट में तुर्की और सीरिया में आये भूकंप के बाद के दृश्य दिखातीं कई तस्वीरें शामिल की गई हैं. इसमें वही तस्वीर मौजूद है जिसे कुपवाड़ा से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.


इस तस्वीर के साथ दिए गए कैप्शन में बताया गया है, “तुर्की के कहरामानमरास में ख़तरनाक तरीके से झुकी हुई एक क्षतिग्रस्त इमारत.” इस तस्वीर का क्रेडिट अनादोलु एजेंसी के फिरत ओज़देमिर को दिया गया है.

हमने तुर्की की अनादोलु एजेंसी के ट्विटर हैंडल को खंगाला तो यह तस्वीर 6 फ़रवरी, 2023 के एक ट्वीट में मिली.

ट्वीट में मुताबिक़, “कहरामानमरास के पज़ारज़िक ज़िले में सुबह 4.17 बजे आए 7.4 तीव्रता के भूकंप के बाद, 6 से अधिक परिमाण के 6 आफ्टरशॉक्स का अनुभव किया गया.”

अब तक की हमारी जांच से स्पष्ट हो जाता है कि वायरल तस्वीर का संबंध जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा से नहीं, बल्कि तुर्की से है.

इसके बाद, हमने कुपवाड़ा में भूकंप से तीन लोगों के मरने के दावे की जांच शुरू की तो हमें कुपवाड़ा डिस्ट्रिक्ट पुलिस के आधिकारिक हैंडल से 21 मार्च 2023 को किया गया एक ट्वीट मिला.

इस ट्वीट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि करनाह कुपवाड़ा में भूकंप से तीन लोगों की मौत की ख़बर फ़र्ज़ी है. फ़ेक न्यूज़ फैलाने से बाज़ आएं. डीसी और एसएसपी कुपवाड़ा आधिकारिक यात्रा के सिलसिले में पहले से ही करनाह में हैं.

अमेरिकी वार वेटरन का जो बाइडेन से भिड़ने का पुराना वीडियो हाल का बताकर वायरल

Tags:

Related Stories