फैक्ट चेक

वायरल वीडियो में डांस कर रही महिला अभिनेत्री वैजयंतीमाला नहीं है

अभिनेत्री वैजयंतीमाला के पारिवारिक मित्र, लेखक और कवि यतीन्द्र मिश्रा ने बूम को बताया कि वीडियो में दिख रही महिला वैजयंतीमाला नहीं है.

By -  Srijit Das |

19 Feb 2025 5:54 PM IST

फैक्ट चेक : वैजयंतीमाला ने 98 वर्ष की आयु में बदन पे सितारे गाने पर किया डांस

 

 

सोशल मीडिया पर नृत्य करती एक वृद्ध महिला का वीडियो वायरल है, वीडियो में महिला मोहम्मद रफी के गाने 'बदन पे सितारे लपेटे हुए' पर  नृत्य कर रही है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि नृत्य करने वाली वृद्ध महिला प्रसिद्ध अभिनेत्री वैजयंतीमाला बाली है. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो में नृत्य करती महिला वैजयंतीमाला नहीं है. दावे की जांच के लिए हमने प्रसिद्ध लेखक एवं कवि यतीन्द्र मिश्रा जो वैजयंतीमाला के पारिवारिक संबंधी हैं, से बात की. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में नृत्य कर रही महिला वैजयंतीमाला नहीं है. 

वीडियो में एक बुजुर्ग महिला को 'बदन पे सितारे' गाने पर नृत्य करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में अन्य लोग महिला का उत्साहवर्धन कर रहे हैं. 'बदन पे सितारे' बॉलीवुड का प्रसिद्ध गाना है. जिसे शम्मी कपूर एवं वैजयंतीमाला पर फिल्माया गया है.

फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ' वैजयंतीमाला, प्रसिद्ध हिंदी अभिनेत्री, अब 98 वर्ष की हो गई हैं, इस ढलती उम्र में भी उनमें जीने का जोश और खुशी देखिए.'



आर्काइव लिंक

यह वीडियो बूम को अपने व्हाट्सएप टिपलाइन (7700906588) पर भी प्राप्त हुआ. एक यूजर ने इस वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे की जांच के लिए यह हमें भेजा. 

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च के दौरान हमें वायरल वीडियो से संबंधित न्यूज रिपोर्ट मिलीं. 

एबीपी की न्यूज रिपोर्ट के अनुसार वीडियो में नृत्य करती दिख रहीं महिला 93 वर्ष की हैं. डांस करने वाली महिला वैजयंतीमाला हैं, ऐसा कोई दावा एबीपी की रिपोर्ट में नहीं किया गया है. 

यह वीडियो इंटरनेट पर दिसंबर 2022 से ही मौजूद है. उस समय यह वीडियो काफी वायरल हुआ था. 

हमें नृत्य करती वृद्ध महिला का 5 दिसंबर 2022 को एक्स पर अपलोड किया गया एक वीडियो भी मिला.

नृत्य कर रही महिला वैजयंतीमाला हैं, ऐसा कोई दावा इस ट्वीट में नहीं किया गया है. 

इसके बाद हमने वैजयंतीमाला द्वारा हाल ही में दी गई नृत्य प्रस्तुति से जुड़े कार्यक्रम को गूगल पर सर्च किया. मीडिया रिपोर्ट्स से हमें ज्ञात हुआ कि वैजयंतीमाला ने मार्च 2024 में अयोध्या में एक नृत्य प्रस्तुति दी थी. 

टाइम्स ऑफ इंडिया की 2 मार्च 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, वैजयंतीमाला ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान नृत्य प्रस्तुति दी थी. जिसके विजुअल यहां देखे जा सकते हैं. 

अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने वैजयंतीमाला के हाल ही के फोटो को गूगल पर सर्च किया. सर्च के दौरान हमें लेखक एवं कवि यतीन्द्र मिश्रा का एक फेसबुक पोस्ट मिला, उन्होंने 17 दिसंबर को अभिनेत्री की फोटो पोस्ट की थीं. 

लेखक ने अपनी फेसबुक पोस्ट में अभिनेत्री के चेन्नई स्थित आवास में जाने का जिक्र किया है, उन्होंने अभिनेत्री के साथ बिताए गए समय की झलकियों को साझा किया है. 

Full View

आर्काइव लिंक

बूम ने वायरल वीडियो की पुष्टि के लिए लेखक यतीन्द्र से संपर्क किया. हमने नृत्य करती वृद्ध महिला के वायरल वीडियो को लेखक यतीन्द्र के व्हाट्सएप पर भेजा. वीडियो देखने के बाद उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रही महिला वैजयंतीमाला नहीं है, वैजयंतीमाला वीडियो में दिख रहीं महिला से अधिक चुस्त-दुरुस्त हैं, वैजयंती माला की उम्र अभी 91 साल है, वे 98 साल की नहीं है, जैसाकि वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है. 

बूम वायरल वीडियो में दिख रही महिला की पहचान की पुष्टि स्वतंत्र रूप से नहीं कर सका. 

अतिरिक्त रिपोर्टिंग- शेफाली श्रीवास्तव 


Tags:

Related Stories