सोशल मीडिया पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर होने के दावे से एक वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में सम्राट चौधरी सीएम नीतीश कुमार के बार-बार पाला बदलने को लेकर आलोचना कर रहे हैं और बिहार में भाजपा की सरकार बनाने की अपील कर रहे हैं.
वायरल वीडियो में सम्राट चौधरी कह रहे हैं, "2025 में नीतीश कुमार जो बार-बार पलटी मारते हैं, उस पलटासन को ही खत्म कर देना है और बिहार में भाजपा की सरकार बनाना है साथियों" इसके बाद वह शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार की आलोचना करते हैं.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो 7 दिसंबर 2023 को पटना में भाजपा द्वारा आयोजित आंबेडकर समागम कार्यक्रम के दौरान का है. इस समय नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल के समर्थन से मुख्यमंत्री थे और सम्राट चौधरी विधानसभा में नेता विपक्ष थे.
क्या है वायरल दावा :
सम्राट चौधरी के वीडियो को शेयर करते हुए फेसबुक यूजर ने लिखा है, "2025 में नीतीश कुमार का बार-बार पल्टी मारने वाला पलटासन को ही बंद कर देना है. बिहार में भाजपा की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनानी है : सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री बिहार..." आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
दिसंबर 2023 का वीडियो
सम्राट चौधरी के बयान से जुड़े कीवर्ड से सर्च करने पर हमें बीजेपी बिहार के फेसबुक पेज से 7 दिसंबर 2023 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. हमें 7 दिसंबर 2023 को बीजेपी बिहार फेसबुक पेज से अपलोड किया गया एक अन्य वीडियो भी मिला. वीडियो में सम्राट चौधरी भीमराव आंबेडकर का जिक्र कर रहे है. वीडियो में मंच पर लगे फ्लेक्स पर दिख रहे अधूरे शब्द समागम और पटना प्रतीत हो रहे हैं.
पटना में आयोजित आंबेडकर समागम का वीडियो
हिंट मिलने के बाद हमने संबंधित कीवर्ड से यूट्यूब पर सर्च किया. सर्च के दौरान हमें शंखनाद नाम के यूट्यूब चैनल पर 8 दिसंबर 2023 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. वायरल वीडियो को पटना में भाजपा द्वारा आयोजित आंबेडकर समागम कार्यक्रम का बताया गया है. वीडियो में सम्राट चौधरी के भाषण को सुना जा सकता है. 16:11 की अवधि पर नीतीश कुमार पर दिए गए बयान को भी सुना जा सकता है.
अपनी जांच में हमें सम्राट चौधरी द्वारा 5 दिसंबर 2023 को अपलोड किया गया वीडियो भी मिला. वीडियो में वह 7 दिसंबर 2023 को भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर पटना के मिलर स्कूल के मैदान में आंबेडकर समागम कार्यक्रम के आयोजन के बारे में जानकारी दे रहे हैं और लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं.


