सोशल मीडिया पर नेपाल के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर पर चढ़ाई और तोड़फोड़ किए जाने के दावे से वीडियो वायरल है. वीडियो को नेपाल के Gen-Z आंदोलन से जुड़ा बताया जा रहा है. वीडियो में लोगों की भीड़ को मंदिर के गेट पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है.
बूम ने पाया कि यह वीडियो मार्च 2025 का है, जब पशुपतिनाथ मंदिर में बसलेश्वरी जत्रा उत्सव मनाया जा रहा था.
नेपाल में हुए भ्रष्टाचार विरोधी Gen-Z प्रदर्शन के दौरान काठमांडू में पुलिस की गोलीबारी में 19 युवा प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई. इस घटना के बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने सरकारी इमारतों और मंत्रियों के दफ्तरों और घरों में आग लगा दी. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है, जबकि राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल एक अज्ञात स्थान पर चले गए हैं.
वायरल वीडियो में युवाओं को मंदिर के गेट पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है. एनडीटीवी इंडिया ने भी अपने शो में इस वीडियो को चलाया है, वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे प्रदर्शनकारी और उपद्रवी पशुपतिनाथ मंदिर तक पहुंच गए. वीडियो को चलाते हुए एंकर कहता है, "आप देख सकते हैं 13 से 28 साल के बीच के युवक. इन्होंने नेपाल में प्रधानमंत्री आवास, राष्ट्रपति भवन और संसद को तोड़फोड़ कर जला दिया है और अब ये मंदिर के गेट तक पहुंच गए हैं."
क्या है वायरल दावा :
एनडीटीवी ने अपने वीडियो प्रसारण में इस वीडियो का इस्तेमाल किया है. आर्काइव लिंक
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'नेपाल की राजधानी काठमांडू में स्थित विश्व प्रसिद्ध पशुपति नाथ मंदिर में तोड़-फोड़ करने का प्रयास किया गया, इसके बाद उपद्रवियों को दौड़ाने के बाद नेपाली फौज ने मंदिर अपने कब्जे में ले लिया'. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
वीडियो पुराना है:
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 14 जुलाई, 2025 को Hamro Jatra फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया वीडियो मिला. वीडियो को पशुपतिनाथ मंदिर और जत्रा हैशटैग के साथ शेयर किया गया है. Hamro Jatra ने 9 सितंबर को पोस्ट करते हुए बताया कि वायरल वीडियो हाल का नहीं है, यह नेपाल के नेवार समुदाय के त्योहार पहा चाहरे जत्रा मनाए जाने का है.
बसलेश्वरी जत्रा उत्सव का वीडियो :
हिंट मिलने के बाद हमने टिकटॉक पर भी समान हैशटैग खोजे और फोटोग्राफर बिक्रांत श्रेष्ठा द्वारा 31 मार्च, 2025 को अपलोड किए गए वायरल वीडियो से मिलते-जुलते वीडियो मिले. कैप्शन में दी गई जानकारी के अनुसार, वीडियो में बसलेश्वरी जत्रा के दूसरे दिन की झलकियां दिखाई गई हैं. कैप्शन में लिखा था, 'जब नक्सल भगवती, बसलेश्वरी भगवती से मिलने जा रही थीं… इस दौरान वह पशुपति (मंदिर) में महादेव से मिलने गईं.' वीडियो में एक टेक्स्ट भी दिखाई देता है जिसमें लिखा है, 'वह समय जब नक्सल भगवती पशुपति आई थीं.'
बूम ने इस विषय पर टिप्पणी के लिए श्रेष्ठा से संपर्क किया. श्रेष्ठा ने बूम को बताया कि यह वीडियो उन्होंने ही शूट किया है और यह पशुपतिनाथ मंदिर में आयोजित एक उत्सव को दिखाता है, वीडियो इस साल मार्च के अंत के आसपास शूट किया गया था.
यूट्यूब व्लॉग के अनुसार, जत्रा या शोभायात्रा एक पारंपरिक त्योहार है, जिसका समापन नेपाल के काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में होता है. यह शोभायात्रा बसलेश्वरी देवी को समर्पित होती है, जो देवी दुर्गा और काली का एक रूप मानी जाती हैं. यह त्योहार नेपाल के स्थानीय नेवार समुदाय द्वारा मनाया जाता है, जो पशुपति क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर से जुड़े हैं.


