सोशल मीडिया पर सड़कों पर आवारा जानवरों की समस्या से जोड़कर एक एआई जनरेटेड वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में कुछ अनियंत्रित जानवरों को सड़क पर भागते हुए और रोड जाम करते हुए देखा जा सकता है. इनमें से एक सांड चार पहिया वाहन के ऊपर चढ़ जाता है और उसे तोड़ देता है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो वास्तविक नहीं है, एआई डिटेक्शन टूल्स ने वीडियो के एआई जनरेटेड होने की पुष्टि की है.
क्या है वायरल दवा
एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'इस देश में महंगी कर रोड देखकर नहीं गौ माता और सांड पिता की आबादी देखकर लीजिए.' आर्काइव लिंक
फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला
एआई कंटेंट क्रिएटर ने बनाया है वीडियो
वायरल दावे की जांच के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च के दौरान हमें AIKalakaari नाम वाले इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया वीडियो मिला. वीडियो के साथ इंग्लिश में एक कैप्शन लिखा है, जिसका हिंदी अनुवाद है, 'भारत में नाराज गाय ने एक लेम्बोर्गिनी कार को तोड़ दिया.' यूजर ने अपने अकाउंट के Bio में खुद को एआई फिल्ममेकर बताया है. यूजर के अकाउंट पर इस तरह के कई सारे एआई जनरेटेड वीडियो मौजूद हैं.
एआई डिटेक्शन टूल्स ने भी की पुष्टि
वीडियो की जांच के लिए हमने इसके कीफ्रेम को wasitAI और Undetectable AI डिटेक्शन टूल्स पर भी चेक किया. दोनों ने ही वीडियो को एआई जनरेटेड बताया.
wasitAI का परिणाम
Undetectable AI का परिणाम


