पूर्व रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) प्रमुख अमरजीत सिंह दुलत के आजतक रिपोर्टर को थप्पड़ मारने के दावे से एक वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में बातचीत के दौरान अमरजीत सिंह दुलत को रिपोर्टर के सवाल पर नाराजगी व्यक्त करते, माइक्रोफोन फेंकते और अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए देखा और सुना जा सकता है. इस वीडियो पर आजतक का लोगो और एंकर अंजना ओम कश्यप की तस्वीर लगी है और कैप्शन में लिखा है : "AAJ TAK Reporter SLAPPED in podcast."
बूम ने जांच में पाया कि यह इंटरव्यू 'आजतक' का नहीं था. पत्रकार जितेश जेठानंदानी ने मई 2025 में यूट्यूब चैनल "भारत रफ्तार टीवी" के लिए दुलत का यह इंटरव्यू किया था.
क्या है वायरल दावा :
इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "आजतक के पॉडकास्ट के बीच में पड़ा थप्पड़, एंकर बेचारा दहशत में". आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
आजतक रिपोर्टर ने नहीं किया इंटरव्यू
संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें Exchange4Media की 22 मई 2025 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में बताया गया है कि इंटरव्यू के दौरान जब पत्रकार जितेश जेठानंदानी ने पाकिस्तान दौरे और कश्मीर से जुड़े मुद्दों पर सवाल पूछे तो वह गुस्सा हो गए. यह इंटरव्यू भारत रफ्तार टीवी के लिए लिया गया था.
रिपोर्ट के अनुसार, जेठानंदानी भारत रफ्तार टीवी के डायरेक्टर हैं. उन्होंने टीवी9 भारतवर्ष, आईएएनएस, इंडिया न्यूज और फर्स्ट इंडिया न्यूज समेत कई न्यूज आउटलेट्स में 13 से अधिक वर्षों तक काम किया है.
भारत रफ्तार टीवी का इंटरव्यू
भारत रफ्तार टीवी के यूट्यूब चैनल को स्कैन करने पर हमें 22 मई 2025 को अपलोड किया गया इंटरव्यू का लंबा वर्जन मिला. 51:12 मिनट की अवधि पर वायरल वीडियो से जुड़े विजुअल को देखा जा सकता है. इसके अलावा चैनल पर अपलोड किए गए इंटरव्यू वीडियो में आजतक का लोगो नहीं है.


