बांग्लादेश के पतुआखली शहर के एक पार्क की एक रोड की तस्वीर इस फ़र्ज़ी दावे के साथ शेयर की जा रही है कि यह जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में बुलवार्ड रोड को दिखाती है जिसे G20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक के लिए मेकओवर दिया गया है.
गौरतलब है कि तीसरे G20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक 22 मई से 24 मई 2023 तक श्रीनगर में डल झील के किनारे SKICC में होगी. इसी पृष्ठभूमि में तस्वीर को शेयर किया जा रहा है.
इस तस्वीर को जम्मू कश्मीर स्थित एनजीओ सेव यूथ सेव फ्यूचर के अध्यक्ष वजाहत फारूक भट ने ट्वीट करते हुए लिखा, "बदलाव के गवाह बनें! श्रीनगर में बुलवार्ड रोड को दुनिया भर के प्रतिनिधियों का स्वागत करने के लिए एक शानदार मेकओवर दिया गया है #G20Kashmir समिट. सड़क अब सुंदरता बिखेरती है, एक उल्लेखनीय कार्यक्रम की मेजबानी करने की हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है.”
यही तस्वीर ट्विटर यूज़र आकिब मीर ने भी इसी दावे के साथ टट्विटर पर शेयर की.
ट्वीट यहां देखें
वायरल तस्वीर को इंफॉर्मेशन एंड पीआर, बडगाम और इंफॉर्मेशन एंड पीआर, जेएंडके ने भी अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था, जिसे बाद में हटा दिया गया था. हमें कश्मीर लाइफ के लेख में इस्तेमाल किए गए डिलीटेड ट्वीट का एक एम्बेड मिला.
मुस्लिम महिला द्वारा श्रीराम के पोस्टर पर अंडा फेंकने का सुदर्शन न्यूज़ का दावा ग़लत है
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि रोड की वायरल तस्वीर बांग्लादेश के पतुआखली शहर के एक पार्क की है, न कि जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में बुलवार्ड रोड की.
हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च पर खोजा तो यह तस्वीर 6 फरवरी, 2023 को एक फ़ेसबुक पेज झौटोला पतुआखली पर बतौर प्रोफाइल फोटो अपलोड हुई मिली.
झौटोला पतुआखली बांग्लादेश के पतुआखली शहर में एक पार्क है. हमें इसी स्थान को टैग करते हुए इंस्टाग्राम पर इस पार्क से जुड़े कई अन्य पोस्ट भी मिले.
झौटोला पतुआखाली सर्च करने पर हमें गूगल मैप्स पर भी यही तस्वीर मिली. इस तस्वीर को यूज़र ने फरवरी 2023 में अपलोड किया था.
इसके बाद, हमने नीचे एक यूट्यूब वीडियो से श्रीनगर के बुलवार्ड रोड के दृश्यों की भी जाँच की, जो वायरल तस्वीर में देखे गए दृश्यों से मेल नहीं खाते. इस रोड को गूगल मैप्स पर भी नेविगेट किया जा सकता है.
केरल में नुक्कड़ नाटक का वीडियो RSS कार्यकर्ता की हत्या बताकर वायरल