पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की श्रीलंका के पूर्व प्रधान मंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickramasinghe) से मुलाक़ात का 2017 का एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल है कि सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान उन्हें दरकिनार (Sidelined) कर दिया था और उनका अनादर किया था.
क़रीब 32 सेकंड की इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए यूज़र्स आरोप लगा रहे हैं कि सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह का अनादर किया है, जबकि मनमोहन सिंह कुर्सी पर बैठे हुए थे. बूम ने पाया कि वीडियो अप्रैल 2017 का है. मनमोहन सिंह 2004-2014 तक भारत के प्रधान मंत्री थे.
पूर्व CJI रंजन गोगोई के नाम से फिर वायरल हुआ फ़र्ज़ी ट्वीट
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि "बहुत ही निराशाजनक वीडियो. देखिये कैसे उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री को दरकिनार कर दिया. ग़ुलाम अपनी मालकिन से पहले बैठ भी नहीं सकता था."
पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
नदी किनारे लावारिस लाश खाते हुए कुत्ते की ये तस्वीर कब की है?
फ़ैक्ट चेक
बूम ने संबंधित कीवर्ड्स के साथ यूट्यूब पर सर्च किया तो न्यूज़ आउटलेट एनएनआईएस द्वारा 26 अप्रैल, 2017 को अपलोड किया गया एक वीडियो पाया. वीडियो का शीर्षक है, "श्रीलंका के पीएम ने सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के साथ बातचीत की."
वीडियो के अनुसार, श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान 26 अप्रैल, 2017 को विपक्षीय दल की नेता सोनिया गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से मुलाकात की थी.
नीचे यूट्यूब वीडियो के कुछ फ़्रेम दिए गए हैं जो डॉ. मनमोहन सिंह को कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करते हुए दिखाते हैं.
बूम को अपनी जांच के दौरान न्यूज़ एजेंसी एएनआई का 26 अप्रैल, 2017 का एक ट्वीट भी मिला.
रानिल विक्रमसिंघे की यात्रा के दौरान भारत और श्रीलंका ने आर्थिक सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. यहां और यहां रिपोर्ट पढ़ें.
बूम ने पहले भी इससे पहले 2019 में वीडियो के साथ किये गए दावे को ख़ारिज किया था.