HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बांग्लादेश में महिलाओं का इलाज करते मौलवी का वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है

बूम ने पाया कि यह वीडियो एक बांग्लादेशी कंपनी द्वारा जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बनाया गया था.

By -  Srijit Das |

8 July 2024 3:30 PM IST

सोशल मीडिया पर महिलाओं के इलाज के बहाने उन्हें गलत ढंग से छूते एक शख्स का स्क्रिप्टेड वीडियो वायरल है. यूजर्स इस वीडियो को वास्तविक मानकर शेयर कर रहे हैं और इसके साथ दावा कर रहे हैं कि मौलवी महिलाओं का पेट-पीठ छूकर इलाज कर रहा है.

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि यह स्क्रिप्टेड वीडियो बांग्लादेश की एक मीडिया कंपनी द्वारा बनाया गया था. कंपनी का दावा है कि उसने इस तरफ के फर्जी उपचार से संबंधित जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से वीडियो को शूट किया था.

वायरल वीडियो में एक शख्स बिस्तर पर लेटा है और कुछ लोग आकर उससे आशीर्वाद ले रहे हैं. वीडियो में उसे इलाज के बहाने महिलाओं को गलत ढंग से छूते भी देखा जा सकता है.

एक्स पर एक वेरिफाइड यूजर ने शेयर करते हुए लिखा, 'नया मुल्ला आया है मार्केट में. लड़कियों के पेट, पीठ और पीछे का शर्तिया इलाज करता है. प्रतिदिन आते हैं हजारों लोग. बीमारी कहीं भी हो ऊंगली डालते ही सही का दावा. जब तक इन जैसों पर नकेल नहीं कसेगी तब तक हादसे और घटनाएं नहीं रुकेंगी.'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

इसके अलावा एक्स पर दक्षिणपंथी यूजर मिस्टर सिन्हा ने भी स्क्रिप्टेड वीडियो को वास्तविक बताते हुए शेयर किया है. रिपोर्ट लिखे जाने तक सिन्हा के इस पोस्ट को 4.2 मिलियन बार देखा जा चुका है. कई यूजर्स ने इसपर कमेंट किया है और वीडियो की घटना को सच माना है.



बूम पहले भी मिस्टर सिन्हा द्वारा फैलाए गए इस तरह फर्जी खबरों का फैक्ट चेक कर चुका है, रिपोर्ट यहां पढ़ी जा सकती है. एक्स पर कुछ यूजर्स ने वीडियो को बिहार का बताते हुए भी शेयर किया है.

 


फैक्ट चेक 

बूम ने सबसे पहले वीडियो को गौर से देखा तो पाया कि उसपर "Peace TV" का वॉटरमार्क था साथ ही वीडियो में लोग बंगाली में बात कर रहे थे. हमने संबंधित कीवर्ड सर्च किया तो हमें 'Peace TV BD' नाम का एक फेसबुक पेज मिला.

इस पेज पर हमें 30 जनवरी 2024 का पोस्ट किया गया वायरल वीडियो का ब्रीफ वर्जन मिला. 

 Full View


Peace TV BD नाम के इस फेसबुक पेज के 'About' सेक्शन के अनुसार, यह बांग्लादेश के बारीसाल की एक मीडिया कंपनी है, जिसके लगभग 1.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. इसके अलावा, इस वीडियो के अंत में बंगाली में दर्शकों के लिए एक 'चेतावनी' मैसेज भी देखा जा सकता है. मैसेज में लिखा है, "ऐसे बाबाओं से खुद को बचाना हमारा कर्तव्य और जिम्मेदारी है."

वीडियो के टाइटल कार्ड में यह भी कहा गया है कि इसका निर्देशन 'पीस मल्टीमीडिया' द्वारा किया गया है.

Delete Edit


आगे हमें एक यूट्यूब लिंक मिला, जिसके जरिए हम 'Mahc Drama TV' नाम के एक वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर पहुंचे. हमने पाया कि चैनल पर वायरल वीडियो जैसे ही कई और नाटकीय वीडियो अपलोड किए गए हैं.

इस चैनल के वीडियो में एक ही अभिनेता को विभिन्न किरदारों में देखा जा सकता है. यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो का प्रीमियर 31 जनवरी 2024 को हुआ था.

Full View


इस चैनल के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि "Mahc Drama TV बांग्लादेश की इस्लामी कंटेंट बनाने वाली एक प्रोडक्शन कंपनी है. हमारे चैनल पर इस्लामी मुद्दे, इंटरव्यू, एजुकेशनल प्रोग्राम लेटेस्ट न्यूज, शॉर्ट फिल्म, इस्लामिक ड्रामा, इस्लामिक लेक्चर, नाटक आदि अपलोड किए गए हैं. यदि आप शैक्षिक घटनाओं, हालिया समाचार, चर्चा-आलोचना, प्रतिक्रिया और इस्लामी मुद्दों के बारे में जानना चाहते हैं, तो कृपया Mahc Drama TV चैनल पर नजर रखें."

Tags:

Related Stories