HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

उत्तरप्रदेश का पुराना वीडियो राजस्थान का बताकर सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल

बूम को राजस्थान के भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि वायरल वीडियो यहां का नहीं है और किया जा रहा दावा गलत है.

By - Rishabh Raj | 1 Sept 2024 2:59 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल है जिसमें एक पुलिसकर्मी कुछ लोगों को बेरहमी से पीट रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इसे राजस्थान के भीलवाड़ा का बताकर शेयर कर रहे हैं.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल सांप्रदायिक दावा गलत है. वायरल वीडियो साल 2022 का उत्तरप्रदेश के सहारनपुर का है.

गौरतलब है कि बीते 25 अगस्त को राजस्थान के भीलवाड़ा में एक मंदिर के बाहर गाय की कटी पूंछ मिलने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था. पुलिस को स्थिति संभालने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा था. हालांकि, बाद में पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो को पोस्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'ये है राजस्थान की सरकार, पुलिस अपने पूरे कार्यक्रम के साथ चालू है. राजस्थान के भीलवाड़ा में 25 अगस्त 24 को गाय की पूंछ काटकर मंदिर के दरवाजे पर फेंकने वाले शांति समुदाय के 8 भटके हुए नौजवानों की मेहमाननवाजी कुछ इस तरह की राजस्थान पुलिस ने. खातिरदारी ठीक रही ना?' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)




सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

वायरल वीडियो की हिंसात्मक प्रकृति के कारण हम स्टोरी में इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.

फैक्ट चेक: वायरल वीडियो राजस्थान का नहीं, बल्कि उत्तरप्रदेश का है

सोशल मीडिया पर राजस्थान के भीलवाड़ा में पुलिस द्वारा मंदिर के सामने गाय की पूंछ फेंकने वाले को पीटने के दावे से एक वीडियो वायरल है. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है.

वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने जब इसके बाद इसके अलग-अलग कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें न्यूज वेबसाइट Navbharattimes.com पर इससे जुड़ी 17 जून 2022 की एक रिपोर्ट मिली.

इस रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में बीजेपी की निष्कासित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद सहारनपुर में कुछ युवकों ने तोड़फोड़ की थी, जिसके बाद पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लेकर उसके साथ मारपीट की थी.

इसके बाद इससे जुड़े कीवर्ड को यूट्यूब पर सर्च करने पर हमें न्यूज चैनल आजतक के यूट्यूब चैनल पर इससे जुड़ी एक रिपोर्ट मिली.

Full View

इस रिपोर्ट के डिस्क्रिप्शन में लिखा गया था, 'सहारनपुर में हिंसा फैलाने वाले आरोपियों को पुलिस लगातार गिरफ्तार कर रही है, इस बीच पत्थरबाजी करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो सहारनपुर नगर कोतवाली का बताया जा रहा है, जहां कल के प्रदर्शन के बाद हिरासत में लिए गए आरोपियों पर पुलिस का डंडा चला. हालांकि, पुलिस अधिकारी ऐसे किसी वीडियो की जानकारी से इनकार कर रहे हैं और जांच की बात कह रहे हैं.' इस रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो को देखा जा सकता है.

बूम ने वायरल दावे की सच्चाई के लिए भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक (SP) राजन दुष्यंत से संपर्क किया.  उन्होंने बूम से कहा, "वायरल वीडियो भीलवाड़ा का नहीं है. साथ ही उसके साथ किया जा रहा दावा भी पूरी तरह गलत है. हमारे यहां ऐसा कोई भी मामला नहीं आया है."

इसके अलावा हमें एक्स पर भीलवाड़ा पुलिस का एक वीडियो बयान भी मिला, जिसमें भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत (SP) घटना और आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते दिख रहे हैं.

Tags:

Related Stories