HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

मीडिया ने रोहित शर्मा को आउट करने को लेकर तुषार देशपांडे का फ़र्ज़ी बयान चलाया

बूम को क्रिकेटर तुषार देशपांडे के मैनेजर जिग्नेश कारिया ने बताया कि तुषार ने इस प्रकार का कोई बयान नहीं दिया.

By - Sachin Baghel | 10 April 2023 4:02 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू हो चुका है. पुरे देश में क्रिकेट का खुमार चल रहा है. इसी बीच 8 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच में विवाद सामने आया. दरअसल अनेक मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज तुषार देशपांडे ने रोहित शर्मा को आउट करने करने बाद कहा कि वह विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के स्तर के बल्लेबाज नहीं हैं, रोहित को आउट करना आसान है. 

नवभारत टाइम्स, न्यूज़ नेशन एवं DNA इंडिया आदि मुख्यधारा के मीडिया संस्थानों के साथ अनेक छोटे न्यूज़ पोर्टल्स ने इस खबर को सही मानते हुए प्रकशित किया.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है. तुषार देशपांडे ने रोहित शर्मा को लेकर इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है. 

मुहर्रम जुलूस का एडिटेड पुराना वीडियो फ़र्ज़ी सांप्रदायिक दावे से वायरल

नवभारत टाइम्स ने तुषार देशपांडे के हवाले से लिखा कि, "रोहित को आउट करना आसान है, वह विराट या डिविलियर्स नहीं हैं". 


DNA इंडिया और महाराष्ट्र टाइम्स ने भी तुषार देशपांडे के बयान को सच मानते हुए खबर प्रकाशित की हैं. इसके अलावा कही छोटे मीडिया पोर्टल्स ने भी इस खबर को चलाकर व्यूज बटोरे.

न्यूज़ नेशन चैनल ने वीडियो स्टोरी करते हुए इस खबर को कवर किया. स्टोरी का शीर्षक, 'हिटमैन का विकेट लेते ही घमंड में आये तुषार देशपांडे' था. 

Full View

फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी यूज़र्स ने इस दावे को वास्तविक मानते हुए शेयर किया है. 



फ़ैक्ट चेक 

बूम ने सबसे पहले वायरल दावे को लेकर सोशल मीडिया पर पड़ताल की तो ट्विटर पर जोहन्स नामक यूज़र ने तुषार देशपांडे के इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें रोहित शर्मा को लेकर चल रहे बयान को फेक बताते हुए लिखा था कि, " सभी दिग्गजों के लिए मेरे मन में पूर्ण सम्मान है. मैंने ऐसा कोई अपमानजनक बयान नहीं दिया. फेक न्यूज फैलाना बंद करो."


इसकी मदद से हमने इंस्टाग्राम पर तुषार देशपांडे की प्रोफाइल खोजी तो यही स्टोरी वहां मिली जिसमें उन्होंने इस तरह के सभी बयानों को फ़र्ज़ी करार दिया था. 



इसके बाद बूम ने क्रिकेटर तुषार देशपांडे के मैनेजर जिग्नेश कारिया ने संपर्क किया तो उन्होंने बूम को बताया कि, "तुषार देशपांडे के नाम से वायरल यह एक फ़र्ज़ी कथन है, उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है."

08 अप्रैल को मुंबई इंडियन और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच में तुषार देशपांडे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए रोहित शर्मा, टिम डेविड जैसे खिलाडियों को आउट कर 3 विकेट अपने नाम किये थे. रोहित शर्मा अच्छी बैटिंग कर रहे थे लेकिन तुषार ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया था. इसी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियन को कम स्कोर पर रोकने में सफल रही और मैच जीत लिया. 

बूम ने जब यह पता लगाने की कोशिश की कि यह फ़र्ज़ी बयान कहाँ से फैलना शुरू हुआ तो @mufaddel_vohra नामक ट्विटर हैंडल मिला जो कि एक क्रिकेट फैन muffadal vohra के वेरिफाइड हैंडल की नक़ल कर बनाया गया था जिससे लोग आसानी से विश्वास कर बैठे. फ़र्ज़ी ट्वीट 08 अप्रैल 2023 को किया गया. ट्वीट वायरल होने के बाद इस इसे डिलीट कर दिया गया.  



फर्जी ट्विटर अकाउंट का केच (cache) नीचे देखा जा सकता है, जहां इस यूज़र ने खुद को एक पैरोडी अकाउंट बताया था.


हालाँकि सच सामने आने के बाद इसने अपनी डिस्प्ले पिक्चर और यूजरनाम बदलकर kolly_devotte कर लिया है.

 पश्चिम बंगाल के प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय में इफ़्तार पार्टी का फ़र्ज़ी दावा वायरल 

Tags:

Related Stories