सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ख़ूब वायरल हो रही है जिसमें एक बुज़ुर्ग महिला-पुरुष की लाश चिता पर रखी हुई है और आसपास कई लोग घेरा बना कर खड़े हुए हैं. तस्वीर के साथ एक लम्बी कहानी के माध्यम से दावा क़िया जा रहा है कि दोनों बुजुर्ग पति पत्नी थे. पति सेना से रिटायर्ड कर्नल थे.
एक दिन पत्नी की मृत्यु होने पर वृद्ध पति ने विदेश में नौकरी कर रहे अपने दोनों लड़को को इसकी सूचना दी. छोटा वाला लड़का आ गया जबकि बड़ा वाला नहीं आया. इसी बात से निराश होकर रिटायर्ड कर्नल पति ने पुत्रों के नाम एक चिट्ठी लिखने के बाद गोली मारकर खुद की जान ले ली.
बूम ने पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा झूठा है. तस्वीर लखनऊ से नहीं अपितु मध्य प्रदेश से है.
कोलकाता में हुई ईडी की रेड का वीडियो गुजरात के आप नेता से जोड़कर वायरल
फ़ेसबुक पर शेयर करते हुए एक यूज़र ने वृद्ध द्वारा अपने बेटों को लिखी चिठ्ठी के बारे में विस्तार से वर्णन करते हुए हुए लिखा,'लखनऊ के एक उच्चवर्गीय बूढ़े पिता ने अपने पुत्रों के नाम एक चिट्ठी लिखकर खुद को गोली मार ली। वृद्ध सेना में कर्नल के पद से रिटार्यड हुए, वे लखनऊ के एक पॉश कॉलोनी में अपनी पत्नी के साथ रहते थे'. पूरा कैप्शन पोस्ट पर जाकर पढ़ सकते हैं.
फ़ेसबुक पर इसी दावे से यह तस्वीर व्यापक स्तर पर वायरल है.
ट्विटर पर भी ये तस्वीर बहुत वायरल है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले लखनऊ में रिटायर्ड कर्नल की आत्महत्या से सम्बंधित रिपोर्ट खोजी तो हमें वायरल दावे की पुष्टि करती हुई कोई रिपोर्ट नहीं मिली.
इसके बाद बूम ने तस्वीर का गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो shayari.page नामक वेबसाइट पर यही तस्वीर 26 जून 2021 को अपलोडेड मिली. हालाँकि तस्वीर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी थी.
आगे 18 नवम्बर 2019 के एक ब्लॉगपोस्ट में भी यह तस्वीर मिली. सती प्रथा का जिक्र करते हुए तस्वीर को मध्य प्रदेश के पोरसा के किसी पंडित जी की बताई गयी जिनकी मृत्यु के साथ ही उनकी पत्नी की भी मृत्यु हो गयी थी.
फ़ेसबुक पेज 'सच की आवाज़' पर 4 सितम्बर 2018 को अपलोड की गयी यही तस्वीर पायी। तस्वीर के साथ लिखे कैप्शन में बताया गया वृद्ध व्यक्ति पोरसा का था जिसकी मृत्यु होने के बाद उनकी पत्नी ने भी प्राण त्याग दिए. दोनों लोगों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार हुआ.
इसके आधार पर सर्च करने पर 4 साल पुरानी दैनिक भास्कर की रिपोर्ट मिली जिसका शीर्षक था '70 साल साथ रहे पति-पत्नी, मौत के बाद पति की अर्थी श्मशान भी न पहुंच सकी तो पत्नी ने भी प्राण त्यागे'. रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश के मुरैना के पोरसा क़स्बे में रहने वाले छोटेलाल शर्मा (90) व गंगादेवी (87) दुनिया को एक साथ अलविदा कह दिया.
छोटेलाल की मौत होने के कुछ समय बाद सदमे से गंगा देवी की भी मृत्यु हो गयी. परिजन ने दोनों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. रिपोर्ट में वृद्ध व्यक्ति को कहीं भी रिटायर्ड कर्नल नहीं बताया गया.
इसके बाद बूम ने पोरसा के स्थानीय वार्ड 14 के पार्षद रामनरेश शर्मा से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि,'हाँ, ऐसा हुआ था. इस साल उनकी मृत्यु को 4 साल हो गए हैं. पहले छोटेलाल जी की मौत हो गयी थी फिर कुछ घंटों के बाद उनकी पत्नी ने भी प्राण त्याग दिए थे. दोनों की अंत्येष्टि साथ ही हुई थी.'
बदायूं के हुक्का बार में 'लव जिहाद' को बढ़ावा देने का फ़र्ज़ी दावा वायरल