HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

ईंधन दामों में बढ़ोतरी के बीच राजनाथ सिंह के पुराने प्रदर्शन की तस्वीर वायरल

बूम ने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ नेटिज़ेंस तरह-तरह के दावे कर रहे हैं. कोई व्यंगात्मक कैप्शन लिख रहा है तो कोई फ़र्ज़ी दावे कर रहा है.

By - Saket Tiwari | 25 Feb 2021 3:48 PM IST

पिछले कुछ हफ़्तों से भारत में ईंधन के बढ़ते दामों के चलते नेटिज़ेंस भाजपा नेताओं के पुराने प्रदर्शनों की तस्वीर शेयर कर रहे हैं. यह फ़ोटोज़ कभी फ़र्ज़ी दावों के साथ तो कभी मज़ाक उड़ाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

इसी तरह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence minister Rajnath Singh) के एक पुराने प्रदर्शन को दिखाती यह तस्वीर फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल है.

बूम ने पाया कि यह तस्वीर 2017 से इंटरनेट पर मौजूद है. यह वर्तमान का कोई प्रदर्शन नहीं दिखाती है.

पेट्रोल और डीज़ल (Petrol and Diesel) दामों में लगातार बढ़ोतरी के बाद 24 और 25 फ़रवरी को कोई बढ़त दर्ज़ नहीं की गयी. दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल का दाम रु 90.93 है और डीज़ल रु 81.32 पैसे है, वहीँ मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल रु 97.34 है और डीज़ल रु 88.44 है. दामों के आसमान छूने पर नेटिज़ेंस अपने अपने पक्ष रख रहे हैं.

पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थन्बर्ग की वायरल हो रही तस्वीर एडिट की गयी है

यह तस्वीर राजनाथ सिंह को 'पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते दाम, वापस लो, वापस लो' नारे के साथ प्लेकार्ड पकड़े दिखाती है. नेटिज़ेंस इस तस्वीर के साथ एक कैप्शन शेयर कर रहे हैं. इसमें लिखा है: "रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सरकार के खिलाफ बगावती तेवर अख्तियार किए. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन."

कुछ तस्वीरों में वायरल तस्वीर के साथ लिखा है: "पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों के ख़िलाफ़ राजनाथ सिंह ने किया ज़ोरदार प्रदर्शन. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के सरकार के ख़िलाफ़ बगावती तेवर अख्तियार किये."

नीचे कुछ पोस्ट्स देखो और इनके आर्काइव्ड वर्शन यहां और यहां देखो.



नहीं, दिशा रवि ने अधिवक्ता अखिल सिब्बल को पैरवी के लाखों रूपए नहीं दिए

फ़ैक्ट चेक

बूम ने फ़ोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें नेशनल हेराल्ड और लोकमत न्यूज़ वेबसाइट पर यही तस्वीर प्रकाशित मिली.

नेशनल हेराल्ड द्वारा 3 जुलाई 2020 को प्रकाशित तस्वीर के कैप्शन में इसे 2014 के पहले की तस्वीर बताया गया है.

नेशनल हेराल्ड द्वारा लिखे कैप्शन में बताया गया है, "साल 2014 के पहले ईंधन के दामों में बढ़ोतरी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन में राजनाथ सिंह."

लोकमत में यह तस्वीर सितम्बर 25 2018 को प्रकाशित की थी.

इसके अलावा हमें एक ट्विटर पोस्ट मिली जिसमें यह तस्वीर 18 सितम्बर 2017 को पोस्ट की गयी थी. हालांकि तस्वीर और पुरानी हो सकती है, पर इस बात की पुष्टि की जा सकती है कि इसका वर्तमान से कोई सम्बन्ध नहीं है. हमनें न्यूज़ रिपोर्ट्स भी खंगाली पर हमें राजनाथ सिंह द्वारा ऐसे किसी प्रदर्शन की खबर नहीं मिली.

Tags:

Related Stories