HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

मणिपुर में राहुल गांधी के विरोध के गलत दावे से पुराना वीडियो वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो जनवरी 2024 का है जब राहुल गांधी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान असम के नगांव में थे.

By - Rishabh Raj | 10 July 2024 4:42 PM IST

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो को शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस नेता को मणिपुर के बाजार से बाहर निकाल दिया और 'राहुल गांधी वापस जाओ' के नारे लगाए गए. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो जनवरी 2024 में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान असम के नगांव जिले का है.

गौरतलब है कि बीते सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर के दौरे पर थे. अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी मणिपुर हिंसा में पीड़ित लोगों से मिले. साथ ही कांग्रेस नेता ने चुराचांदपुर और विष्णुपर के रिलीफ कैंप का दौरा भी किया.

फेसबुक पर एक यूजर ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'प्रेस कॉन्फ्रेंस से भागने के बाद मणिपुरी लोगों ने राहुल गांधी को बाजार से बाहर निकाल दिया. राहुल गांधी मणिपुर के लोगों से मिलने के लिए दौरे पर थे, लेकिन मणिपुरी लोगों ने 'राहुल गांधी वापस जाओ' के नारे लगाए. अपने खिलाफ हो रहे विरोध को देखते हुए राहुल गांधी ने 'खटाखट-खटाखट' छोड़ दिया.'

(पोस्ट का आर्काइव लिंक)

इसी कैप्शन के साथ एक्स पर भी एक वेरिफाइड यूजर ने वीडियो पोस्ट किया.

(पोस्ट का आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. वायरल वीडियो जनवरी 2024 का है, जब राहुल गांधी असम के नगांव जिले में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर थे.

वायरल वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर न्यूज एजेंसी ANI का 21 जनवरी 2024 का एक पोस्ट मिला. इस पोस्ट का अंग्रेजी में कैप्शन था, 'Assam: A large number of people carrying posters of 'Rahul Gandhi go back' and 'Anyaya Yatra' held a protest against Congress leader Rahul Gandhi in the Ambagan area of Nagaon this evening.'

(हिंदी अनुवाद- असम: 'राहुल गांधी वापस जाओ' और 'अन्याय यात्रा' के पोस्टर लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने आज शाम नगांव के आमबगान इलाके में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.)

इसके अलावा जब हमने संबंधित कीवर्ड के माध्यम से वायरल दावे की सच्चाई जानने की कोशिश की तो हमें इसी जुड़ी ABP News की 21 जनवरी 2024 की एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के मुताबिक जब राहुल गांधी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान असम के नगांव इलाके में थे तो उन्हें भीड़ ने घेर लिया था. भीड़ में मौजूद लोगों के हाथों में पोस्टर थे, जिन पर 'राहुल गांधी वापस जाओ' और 'अन्याय यात्रा' लिखा हुआ था.


मणिपुर में मीडिया के सवाल से नाराज हो गए थे राहुल

दरअसल 8 जुलाई को अपने मणिपुर दौरे पर लोगों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कुछ पत्रकारों के रोकने पर राहुल ने कहा, "मैं जो कह रहा हूं, उसका सम्मान करें. मैं यहां एक स्पष्ट संदेश देने आया हूं, मैं ऐसे सवालों का जवाब देने में दिलचस्पी नहीं रखता जो मुद्दे को भटकाने के लिए बनाए गए हों."

इसके बाद राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठकर चले गए थे. वायरल वीडियो को इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के संदर्भ में शेयर किया जा रहा है.

Tags:

Related Stories