फैक्ट चेक

दरगाह में हाजिरी लगाते राहुल गांधी का सालों पुराना वीडियो ग़लत दावे से वायरल

बूम ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है. वीडियो साल 2016 का है, जब राहुल गांधी यूपी के अम्बेडकरनगर में स्थित किछौछा शरीफ़ दरगाह गए थे.

By - Mohammad Salman | 9 May 2023 4:34 PM IST

दरगाह में हाजिरी लगाते राहुल गांधी का सालों पुराना वीडियो ग़लत दावे से वायरल

Claim

“नमाज पढ़ते हुए मौलाना कह रहा है रात-दिन एक करो यही वक्त़ है इस देश पर मुस्लिमों की हुकूमत चाहिए…? साथ में कौन है, वो भी ध्यान से देख लो``` साथ में जनेऊधारी भी है..”

Fact

बूम पहले भी इस वायरल वीडियो के साथ किये दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. तब, हमने अपनी जांच में पाया था कि यह वीडियो साल 2016 का है, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर में स्थित किछौछा शरीफ़ दरगाह गए थे. यहां सूफ़ी संत सैयद मखदूम शाह की मज़ार है. हमने यह भी पाया कि वीडियो में नज़र आ रहे लोग नमाज़ नहीं, बल्कि दुआएं करते हुए नज़र आ रहे हैं, जिसमें देश में शांति और सद्भाव की बात कही गई है. ऐसे में वीडियो के साथ किया जा रहा दावा ख़ारिज हो जाता है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें


Tags:

Related Stories