सोशल मीडिया पर IPS आशीष कपूर का एक महिला को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसको हालिया बताते हुए दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी (AAP) शासित पंजाब में आईपीएस आशीष कपूर ने एक महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है. वीडियो साल 2018 का है, जब आशीष कपूर ने पंजाब के मोहाली स्थित जीरकपुर थाने में एक महिला के साथ मारपीट की थी. यह वीडियो 2023 में सामने आया था.
पूनम उस दौरान जीरकपुर थाने में किसी केस के सिलसिले में पुलिस रिमांड पर थीं. हमने यह भी पाया कि उस समय पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी.
असल में यह वीडियो सोशल मीडिया पर इससे पहले उत्तर प्रदेश का बताकर शेयर किया था. तब यूपी पुलिस ने अपने एक्स पर इसका खंडन करते हुए एक पोस्ट किया था.
फिलहाल इसे फेसबुक पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'महिला पुलिसकर्मी पर थप्पड़ों की बौछार. AAP शासित राज्य पंजाब में महिला को पीटकर महिला सशक्तिकरण का उदाहरण देते जांबाज पुलिस अधिकारी 'आईपीएस आशीष कपूर'. उगाही का केस दर्ज कराने से नाराज हो गए IPS साहब. गुस्से में महिला पुलिसकर्मी पर उठा दिया हाथ ऐसे समय महिला आयोग का मौन व्रत रहता है केवल बीजेपी शासित राज्यों में ही उपवास टूटता है.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक: वायरल वीडियो 2018 का है
संबंधित कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें 2023 की कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए खबरें प्रकाशित की गई थीं.
नवभारत टाइम्स की 18 मार्च 2023 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो 2018 का मोहाली स्थित जीरकपुर थाने का है. असल में यह वीडियो में 2023 में तब सामने आया जब आशीष कपूर के ऊपर लगे घूसखोरी के मामले में बतौर सबूत वीडियो में दिख रही महिला पूनम राजन के वकील ने इसे हाईकोर्ट में पेश किया.
रिपोर्ट में बताया गया कि यह मामला तब का है जब पूर्व एआईजी आशीष कपूर 2016 में अमृतसर सेंट्रल जेल के अधीक्षक थे. तब कुरुक्षेत्र की रहने वाली पूनम राजन वहां किसी मामले को लेकर न्यायिक हिरासत में थीं. कथित तौर पर आशीष ने उनकी मदद करने के लिए एक करोड़ की रिश्वत ली थी.
2018 में मोहाली के जीरकपुर थाने में पूनम राजन अपनी मां प्रेमलता, भाई कुलदीप सिंह और भाभी प्रीति के साथ एक केस के सिलसिले में पुलिस रिमांड पर थीं तब आशीष ने आश्वस्त किया था कि वह उनकी जमानत कराएंगे. पूनम ने उनपर इस काम के लिए एक करोड़ रिश्वत लेने के आरोप लगाया जिसके बाद आशीष ने उनके साथ मारपीट की.
संबंधित खबरें यहां और यहां देखी जा सकती हैं.
आपको बताते चलें कि साल 2022 में भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित एआईजी आशीष कपूर को गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि 2023 में उन्हें भ्रष्टाचार और महिला के साथ मारपीट, दोनों मामलों में जमानत मिल गई थी.