HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन के दावे से 7 साल पुरानी तस्वीर वायरल

बूम ने पाया कि यह तस्वीर मार्च 2018 की है जब वाशिंगटन डीसी में 'March For Our Lives' नाम का एक विरोध प्रदर्शन हुआ था.

By -  Rohit Kumar |

14 Jan 2026 6:17 PM IST

सड़क पर उतरी प्रदर्शनकारी भीड़ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर इस दावे से वायरल है कि अमेरिका के न्यूयॉर्क में लोग डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सड़कों पर उतर चुके हैं.

बूम ने जांच में पाया कि यह तस्वीर 2018 की है जब वाशिंगटन डीसी में 'March For Our Lives' नाम का एक विरोध प्रदर्शन हुआ था. यह प्रदर्शन फरवरी 2018 में पार्कलैंड के एक स्कूल में गोलीबारी की घटना के बाद बंदूक नियंत्रण के लिए हुआ था.

गौरतलब है कि 7 जनवरी 2026 को अमेरिका के मिनेसोटा राज्य में एक ICE अधिकारी द्वारा 37 वर्षीय रेनी निकोल गुड की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद हजारों लोग राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इमिग्रेशन प्रवर्तन नीति, वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई तथा पूरे देश में इमिग्रेशन एजेंट्स की बढ़ती संख्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनकारी 11 जनवरी 2026 को न्यूयॉर्क में फिफ्थ एवेन्यू पर उतरे थे.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

एक्स पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘न्यूयॉर्क में 'माय डियर फ्रेंड डोनाल्ड ट्रंप' के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर चुके हैं.’ फेसबुक पर भी इसी दावे से यह तस्वीर (आर्काइव लिंक) वायरल है.

पड़ताल में क्या मिला?

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल तस्वीर को गूगल लेंस से सर्च किया तो पाया कि यह तस्वीर 2018 की है जब वाशिंगटन डीसी में 'March For Our Lives' विरोध प्रदर्शन हुआ था, जो पार्कलैंड शूटिंग के बाद बंदूक नियंत्रण के लिए था.

गूगल लेंस से सर्च करने पर हमें अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में स्थित एक प्रमुख पब्लिक रेडियो स्टेशन WAMU 88.5 की आधिकारिक वेबसाइट पर 24 मार्च 2018 को शेयर की गई यह तस्वीर मिली, जिसमें इसे अमेरिका के वाशिंगटन में पेंसिल्वेनिया एवेन्यू पर गन कंट्रोल के समर्थन में आयोजित हुई 'March For Our Lives' नाम की रैली का बताया गया.



गूगल पर संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें इस घटना की कई मीडिया रिपोर्ट (सीबीएस न्यूज, एनबीसी न्यूज, एबीसी न्यूज और टाइम मैगजीन) मिलीं. सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया कि यह रैली फ्लोरिडा राज्य के पार्कलैंड शहर के Marjory Stoneman Douglas High School में फरवरी 2018 में हुई गोलीबारी की घटना के बाद शुरू की गई थी, इस घटना में शिक्षकों और छात्रों सहित 17 लोग मारे गए थे.

एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया कि इस रैली के आयोजकों के अनुसार, इसमें 8 लाख से अधिक लोग उपस्थित बताए गए थे. एबीसी न्यूज और टाइम मैगजीन की वेबसाइट पर वीडियो रिपोर्ट में इस प्रदर्शन में उपस्थित लोगों की भीड़ को देखा जा सकता है.





Tags:

Related Stories